नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आपने अब तक देखा कि विराट सई को कमरे में बंद कर देता है लेकिन सई बालकनी से कूदकर कॉलेज चली जाती है. दूसरी तरफ पाखी विराट का अटेंशन पाने के लिए अपने आग का सहारा लेती है लेकिन नाकामयाब रहती है. सई पुलकित के साथ घर लौट आत है. 


सम्राट और विराट की बहस होगी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पूजा में पाखी सई को देखकर गुस्सा हो जाएगी. पूजा के बाद सभी घरवाले सई के सामने खड़े हो जाएंगे. सम्राट कहेगा कि सई से सिर्फ वो सवाल करेगा और कोई नहीं, इस पर विराट कहेगा कि वो सई को उसके सवालों का जवाब देना होगा. इस पर सम्राट और विराट की बहस शुरू हो जाएगी. 


सम्राट पढ़ाएगा कानून का पाठ


सम्राट विराट को कानून का पाठ पढ़ाएगा और कहेगा कि जो उसने किया वो घरेलू हिंसा है और सम्राट के मुंह से ऐसी बातें सुनकर सभी घरवाले दंग रह जाते हैं. पुलकित भी विराट को कसूरवार मानेगा. विराट कहेगा कि सई बार-बार उसे घर छोड़कर जाने की धमकी देती है. विराट और सई में बहस शुरू होगी. विराट कहेगा कि वो कॉलेज सिर्फ और सिर्फ चैलेंज जीतने के लिए गई थी. 


पाखी उगलेगी जहर


पाखी भी सई को ताना देना शुरू कर देगी. पाखी की बातें सुन सम्राट आगबबूला हो जाएगा और उसे डांटेगा. सम्राट का यूं सई का साथ देना पाखी को हैरान कर देगा. सई और विराट में किस कदर दूरियां बढ़ गई हैं, यह घरवालों को साफ दिखाई देगा. एक बार फिर पाखी अपना मुंह खोलेगी और सई के खिलाफ जहर उगलेगी. लेकिन इस बार सम्राट एक बात नहीं सुनेगा और पाखी पर बरस पड़ेगा.


सम्राट फिर लगाएगा तलाक की रट


सम्राट पूछेगा कि पाखी के मन में सई के लिए इतना जहर क्यों है. बीच में सम्राट की आई आकर उसका गुस्सा शांत करवाती है. पाखी की मां को सम्राट का ये बर्ताव बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. सम्राट एक बार फिर तलाक की रट लगाने लग जाता है. पाखी सम्राट के साथ अनाथालय जाने का फैसला लेगी. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई विराट से दूर होने की बातें करने लगेगी, जिसके बाद विराट को झटका लगेगा. 


यह भी पढ़ें- बचपन में हुआ था गलत काम, प्रेमी, पिता और भाई को भी खोया; नहीं टूटी अंकिता की हिम्मत


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें