हिमांशी खुराना के पिता को हुई जेल, ऑन ड्यूटी तहसीलदार के साथ की गाली-गलौज और मारपीट
फेमस एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम हिमांशी खुराना के पिता कुलदीप खुराना जेल पहुंच गए हैं. पुलिस ने उन्हें तहसीलदार के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के केस में गिरफ्तार किया था. चलिए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
बिग बॉस फेम और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के पिता कुलदीप खुराना के गिरफ्तार होने की खबरें सामने आ रही हैं. 'पीटीसी न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, कुलदीप खुराना को पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा है. आरोप है कि उन्होंने पांच महीने पहले एक तहसीलदार से गाली गलौज की थी. अब इस केस में फिल्लौर कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. जिसके बाद हिमांशी खुराना के तमाम फैंस शॉक्ड हो गए हैं.
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुलदीप खुराना पर तहसीलदार जगपाल सिंह के साथ मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने और गाली गलौज करने का आरोप था. इसके बाद ये मामला कोर्ट तक पहुंचा. जहां अब अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
हिमांशी खुराना के पिता अरेस्ट
इस मामले में अहम सबूत बना वीडियो, जिसे चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी जगपाल सिंह ने ही बनाया था. क्लिप में पूरी घटना कैद हो गई. कुलदीप खुराना का ये पूरा केस गोराया में एमपी चुनाव के दौरान हुआ था. बताया तो ये भी जा रहा है कि कुलदीप खुराना पिछले काफी दिनों से पुलिस से छिप रहे थे. कई जगह पुलिस ने रेड भी की थी. अब गुप्त सूचना के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
किस जेल में हैं हिमांशी खुराना के पिता
इसके बाद पुलिस ने एक्ट्रेस के पिता फिल्लौर कोर्ट में हाजिर किया. कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत भेज दिया है. फिलहाल आरोपी को कपूरथला जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है. हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक हिमांशी खुराना का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
कपूर खानदान का वो 'अभागा सदस्य'! जिसे कभी नहीं मिला लीड रोल, कहलाया परिवार का 'सबसे फ्लॉप एक्टर'
हिमांशी खुराना का करियर
हिमांशी खुराना पंजाबी इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. मगर बिग बॉस 13 के बाद से उनकी लोकप्रियता में चार चांद लग गए. उन्होंने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी. बिग बॉस के बाद वह आसिम रियाज के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में थीं लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.