टीवी के पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर ने शो छोड़ चुकीं एक्ट्रेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इन्होंने ना केवल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात की बल्कि ये भी कहा कि बाहर जाकर कुछ भी बोलने से क्या फर्क पड़ता है.
Trending Photos
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) सीरियल को बीते कुछ वक्त में कई सितारों ने छोड़ दिया. ज्यादातर सितारों ने शो को मिड में छोड़ने के पीछे की वजह शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को ही बताया. इतना ही नहीं कई सितारों ने हैरेसमेंट का आरोप भी लगाया. कुछ वक्त पहले शो से सोनू का रोल निभाने वाली पलक सिधवानी ने भी इस शो से किनारा कर लिया था. यहां तक कि मानसिक शोषण का मेकर्स पर आरोप लगाया था. अब इन आरोपों पर असित मोदी ने खुलकर बात की. इतना ही नहीं बातों-बातों में कुछ ऐसा कह दिया कि बयान मिनटों में वायरल हो गया.
असित मोदी का खुलासा
न्यूज 18 शोशा से बातचीत करते हुए असित मोदी ने पलक सिधवानी के शो छोड़ने को लेकर हिंट देते हुए कहा कि ये सब बकवास था और कुछ नहीं.असित ने कहा- 'सभी को डिसिप्लिन में काम करना चाहिए. मैं भी सब टीवी के लिए शो बना रहा हूं. मुझे डिग्निटी के साथ काम करना है. मेरा उनसे कॉन्ट्रैक्ट है. एक महीने में 26 एपिसोड देने हैं. इसलिए सभी को अनुशासन में रहना होगा. ये आपके मूड पर डिपेंड नहीं होगा. सभी लोग काम कर रहे हैं. ये भी एक वजह है.'
लोग किरदार से जानते हैं
असित मोदी ने आगे कहा- 'लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं. फिर चाहे वो पलक हो या फिर कोई और. अब्दुल का असली नाम शरद है. लेकिन लोग उन्हें अब्दुल भाई के नाम से पहचानते हैं. यानी कि कलाकारों को उनके किरदारों के नाम से जाना जाता है. हम लोगों के सारे किरदार पॉजिटिव हैं. अगर कोई जाता है और बाहर कुछ और कहता है तो ये हमारे शो की इमेज को खराब करता है. सभी लोग कॉन्ट्रैक्ट के तहत काम करते हैं. मेरे भी काम की लिमिट तय है. आप कॉन्ट्रैक्ट ब्रेक नहीं कर सकते.'
बात में कोई ऐसा दम नहीं
असित मोदी ने पलक पर तंज कसते हुए कहा- 'जब वो कुछ भी बोल देते हैं तो बुरा लगता है. लेकिन उनकी उम्र ही क्या है? क्या समझ है उनको? बोलने दो. बात में कोई ऐसा दम नहीं है.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.