Opinion: आइए, `इंडियन आइडल 15` के जजों को `जज` करें, जिन्होंने भोजपुरी के सुपरस्टार को सुना ही नहीं
इंडियन आइडल` शो एक बार फिर चर्चा में हैं. शो की एक कंटेस्टेंट राधा श्रीवास्तव का गाना `रसगुल्ला` काफी पॉपुलर हो रहा है. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो भी पॉपुलर हुए. लेकिन उनका गाया हुआ ये गीत भोजपुरी के पहले सुपरस्टार कहलाए जाने वाले लोक गायक ने गाया था. जिनका नामो-निशान न तो कंटेस्टेंट न लिया और न ही जजों ने. पढ़िए ये ओपिनियन.
एक बार फिर 'इंडियन आइडल' शो के नए सीजन का आगाज हो चुका है. वैसे तो ये शो सिंगिंग की वजह से कम, और ड्रामों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहता है. कभी शो में झूठी शादी दिखाई जाती है तो कभी कंटेस्टेंट की लाचारी-गरीबी को भुनाया जाता है. इस बार भी शो के शुरू होने के साथ-साथ इस पर एक नया विवाद भी देखने को मिला. ये था, सबसे ज्यादा वायरल होने वाली राधा श्रीवास्तव की परफॉर्मेंस पर. 'इंडियन आइडल 15' के ऑडिशन में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वह थीं 'रसगुल्ला' गाना गाने वाली राधा की. जिनके रई..रई...रई... जैसे स्टाइल को देखकर जज मंत्रमुग्ध हो गए. इतने पगला गए कि जोर जोर से टेबल पीटने लगे, खुद भी गाने लगे तो सिंगिंग शो का महिमामंडन करते दिखे.
मगर यहां वह भूल गए कि 'रसगुल्ला' जैसा फेमस लोकगीत के ओरिजनल सिंगर आखिर कौन हैं? क्या इन्हें पता भी था, या बस जज की कुर्सी पर बैठकर बड़ी बड़ी बातें करके टीआरपी लाने पर ही इनका ध्यान होता है. अगर आप अभी भी नहीं समझे कि बात क्या है तो चलिए पूरी बात समझाते हैं.
कैसे शुरू हुआ विवाद
हुआ ये कि 'इंडियन आइडल 15' के ऑडिशन के बाद राधा का क्लिप खूब वायरल हुआ. जहां वह 'रसगुल्ला' गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देती नजर आईं. इसके बाद शो के जज विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह उत्साह के मारे कुर्सी से उठ खड़े होते हैं. खूब राधा की तारीफ करते हैं. विशाल कहते हैं कि वाह, ये क्या था... ये बेहतरीन परफॉर्मेंस थीं. ऐसा तो उन्होंने पहले सुना ही नहीं है. तो वहीं श्रेया घोषाल भी कंटेस्टेंट की तरह रई..रई..रई.. वाली अलाप लेती दिखती हैं. सब उनके इस स्टाइल पर फिदा हो जाते हैं. बादशाह तो शो के लेवल की बात करने लगते हैं कि ये हैं इंडियन आइडल.
इतना तो दम रखिए ही
कुल मिलाकर, देश के सबसे बड़े सिंगिंग शो से इतनी अपेक्षा करना गलत नहीं है कि वह लोक संगीत को भी तवज्जों दे. अगर कोई कंटेस्टेंट ऐसे गीतों को चुनते हैं तो इनके पीछे के असली हीरो की कहानी बताने का भी इन्हें दम रखना चाहिए. साथ ही, जजों को लोक गायिकी का सपोर्ट भी करना चाहिए और जानकारी रखने के साथ-साथ आज की पीढ़ी को जागरुक भी करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: लेख में व्यक्त विचार लेख/लेखिका के निजी हैं
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.