नई दिल्लीः टीवी के लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में हर कोई करोड़पति बनने के सपने के साथ आता है. लेकिन इसमें चंद लोग ही सफल होते हैं. बहुत कम कंटेस्टेंट आखिरी सवाल तक पहुंच पाते हैं. हाल ही में एक कंटेस्टेंट इस पड़ाव तक पहुंची तो जरूर, पर उसे पार नहीं कर पाईं. वह शख्स IPS अफसर मोहि‍ता शर्मा (Mohita Sharma) हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मोहिता 2017 बैच की IPS अफसर हैं जो कि फिलहाल जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं. उन्होंने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अफसर रुशल गर्ग से शादी की है. 


एक करोड़ जीतने वाली दूसरी कंटेस्टेंट 
मोहिता 12वें सीजन की दूसरी कंटेस्टेंट हैं, जो 1 करोड़ रुपए जीतने में कामयाब रही हैं. उन्होंने 7 करोड़ के सवाल पर गेम क्विट कर दिया था. यकीनन, 7वां प्रश्न कठिन था. क्या आप दे पाएंगे इसका जवाब? 


सवाल था- बम्बई में वाडिया समूह द्वारा निर्मित इनमें से किस जहाज को 1817 में लॉन्च किया गया था, जो ब्रिटेन का सबसे पुराना मौजूद युद्धपोत है.
विकल्प है- 
A. एचएमएस मिंडेन,
B. एचएमएस कॉर्नवॉलिस,
C. एचएमएस त्रिंकोमाली,
D. एचएमएस मिनी
इस सवाल का सही जवाब है- विकल्प C यानी एचएमएस त्रिंकोमाली. 


गेम क्विट करने का सही था फैसला
मोहिता इसके जवाब को लेकर दुविधा में थीं. उन्होंने 1 करोड़ रुपए पर ही गेम क्विट करना मुनासिब समझा. अगर वह जवाब देती भीं तो गलत साबित होतीं, क्योंकि अमिताभ के बाद में पूछने पर उन्होंने ऑप्शन B को चुना था. उन्होंने गेम क्विट करने का सही निर्णय किया.
मोहिता के ज्ञान, सोच-समझ और खेल से अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित थे.


मनोरंजन की और खबरें पढ़ें