Koffee With Karan 8: रानी मुखर्जी के सामने ये क्या कह गए करण जौहर, तिलमिलाकर काजोल ने दे दी धमकी!
Koffee With Karan 8 का लेटेस्ट प्रोमो धमाल मचा रहा है. आने वाले वीकेंड में इस चैट शो में इस बार काजोल और रानी मुखर्जी नजर आएंगी. इस प्रोमो वीडियो को देखकर आप भी इन दोनों कजिन सिस्टर्स के मस्ती मजाक में खो जाएंगे.
Koffee With Karan 8: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 8' में आने वाले वीकेंड में कजिन सिस्टर्स रानी मुखर्जी और काजोल एक साथ नजर आएंगी. इस शो का प्रोमो रिलीज हो गया है जिसमें ये दोनों एक्ट्रेसेज शो में करण जौहर के साथ मस्ती मजाक करती दिखीं. लेकिन मजाक मस्ती के बीच करण जौहर काजोल से कुछ ऐसा कह देते हैं कि वो बीच में ही शो छोड़कर जाने की धमकी देने लगती हैं.
ये क्या कह गए यश जौहर?
इस प्रोमो में आप देखेंगे कि रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल (Kajol) काउच पर बैठकर मस्ती मजाक करती हुई नजर आ रही हैं. इसी दौरान करण कहते हैं- 'मुझे याद है मैं महबूब स्टूडियो में कुछ कुछ होता है फिल्म की शूटिंग कर रहा था. तभी मेरे पिता स्टूडियो के बाहर खड़े होकर फोन पर बात कर रहे थे.' तभी संजय दत्त वहां आए और बोले- 'यश जी आप यहां क्या कर रहे हो? तभी मेरे पिता जी ने कहा- मेरे बेटे ने सेट लगाया है और मैं रोड पर आ गया हूं.'
अपनी ही फिल्म का दिया गलत जवाब
प्रोमो में आप देखेंगे कि करण जौहर काजोल और रानी से रैपिड फायर राउंड के दौरान सवाल पूछते है जिसका जवाब काजोल गलत बता देती है. करण सवाल करते है- 'एक ऐसी फिल्म का नाम बताओ जिसमें काजोल लीड थी और रानी का कैमियो था. काजोल इसका गलत जवाब देती हैं. तभी करण जौहर चिल्लाते हुए कहते हैं- 'तुम इतनी बेवकूफ कैसे हो सकती हो. सही जवाब है- कभी खुशी कभी गम है.'
शो छोड़ने की देती है धमकी
इसके बाद काजोल बीच-बीच में बीप वाले मीटर का साउंड बार-बार बजाने लगती है. काजोल के ऐसा करने पर करण जौहर एरीटेट हो जाते है. तभी वो कहते हैं- 'चुप हो जाओ ये साउंड अब परेशान कर रहा है. ये सुनते ही काजोल तुरंत उठ जाती है और कहती है कि मैं यहां से जा रही हूं. कट.'