Jhalak Dikhhlaa jaa New Promo: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो झलक दिखला जा की काफी समय के बाद वापसी होने जा रही है. काउंटडाउन शुरू हो चुका है और जल्द ही टीवी पर इसका प्रीमियर एपिसोड भी होने जा रहा है. लेकिन उससे पहले हर जगह इसके प्रोमो भी छाए हुए हैं. वहीं लेटेस्ट प्रोमो भी जबरदस्त है जिसमें करण जौहर (Karan Johar) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की दादी यानि अली असगर को लोरी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. वो भी अनूठे अंदाज में. जिसे सुनकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) ही नहीं सेट पर मौजूद हर कोई हंसते-हंसते बेहाल नजर आ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अली असगर ने अपने करियर के दौरान कई सीरियल्स में काम किया है लेकिन द कपिल शर्मा शो में दादी बनकर उन्होंने खूब हंसाया है. लिहाजा झलक दिखला जा शो के नए प्रोमो में वो दादी के गेटअप में ही नजर आ रही हैं और खूब मस्ती भी कर रही हैं. वो धीरज धूपर की गोद में बैठकर लोरी सुन रही हैं. तभी शो की जज माधुरी दीक्षित उन्हें करण जौहर से लोरी सुनने का आइडिया देती हैं क्योंकि उनके दो छोटे बच्चे हैं. वहीं करण अली असगर को गोद में बैठाकर जिस अंदाज में लोरी सुनाते हैं वो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 



बतौर कंटेस्टेंट शो में दिखेंगे अली असगर
अली असगर इस बार झलक दिखला जा में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं वो शो में इस बार डांस के जलवे दिखाते हुए नजर आएंगे. लेकिन हंसी मजाक भी उनसे दूर भला कैसे रह सकता है. वहीं अली असगर के अलावा कई जाने माने चेहरे झलक दिखला जा का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इनमें रूबीना दिलैक, निया शर्मा, निति टेलर, शिल्पा शिंदे, अमृता खानविलकर, पारस कलनावत, जोरावर कालरा, फैजल शेख और गुंजन सिन्हा भी शामिल है. सभी अपना एक अलग अंदाज दिखाते नजर आएंगे.   


ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर