Mannara Chopra-Vicky Jain: बिग बॉस के घर में हर सीजन के दौरान कंटेस्टेंट भाई-बहन जैसे ढेर सारे रिश्ते बनाते हैं. इस सीजन में भी मनारा चोपड़ा ने अंकिता लोखंडे के हस्बैंड को अपना भाई बोला. प्रेस वाले टास्क के दौरान भी जब विक्की पर सवालों की झड़ी लगी हुई थी, तो मनारा को बुरा लग रहा था. मगर जब से रिएलिटी शो खत्म हुआ है मनाया और विक्की एक साथ नजर नहीं आ रहे हैं. मनारा ने हाल ही में इसके पीछे की वजह बताई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों विक्की जैन से बात करने में लगता है डर? 


सिद्धार्थ कन्नन के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान मनारा ने बिग बॉस की जर्नी और बाहर आने के बाद की लाइफ से जुड़े तमाम सवालों को जवाब दिया. मनारा कहती हैं, "मुझे लगता है कि हमारी दोस्ती बहुत सामान्य थी… लेकिन अगर किसी को कोई समस्या है और वो मुझे इसके बारे में बता भी नहीं रहे हैं, तो मुझे कैसे पता चलेगा कि कोई समस्या है? अगर 2 बातूनी लोग आपस में बातचीत करें तो वो करते ही रहेंगे."



अंकिता की लताड़ है याद


इसके बाद मनारा ने उस इंसीडेंट को याद किया जब अंकिता ने उन्हें डांट लगाई थी. इस बारे में बात करते हुए वो कहती हैं, "मैं उसे मैसेज नहीं करूंगी क्योंकि विक्की जानता है कि मैं झिझक रही हूं. एक बार अंकिता ने मुझे उन दोनों के बीच समस्याएं पैदा न करने के लिए डांटा था और मैं हैरान रह गई थी."  इसके बाद वो कहती हैं कि विक्की उनसे कांटेक्ट करेंगे तो उन्हें खुशी होगी. 



बिग बॉस के बाद हुई मनारा चोपड़ा की बल्ले-बल्ले


बिग बॉस 17 के बाद से मनारा को बहुत प्यार मिल रहा है. लोग उन्हें लगातार पसंद कर रहे हैं. बीते दिन से उनके गाने के शूट की फोटोज भी वायरल हो रही हैं. साथ ही मनारा को और भी ढेर से प्रोजेक्ट के ऑफर आ रहे हैं.