Mika Di Vohti: देश के फेवरेट सिंगर मीका सिंह ने शादी करने का फैसला कर लिया है. वह एक स्वयंवर के जरिए दुल्हन खोजने के लिए तैयार हैं. इससे पहले राखी सावंत, राहुल महाजन और रतन राजपूत ने लाइफ पार्टनर खोजने के लिए यही रास्ता अपनाया था. हालांकि, इनमें से दो ने तो शादी ही नहीं की और एक की शादी कामयाब नहीं हुई. लेकिन मीका सिंह का कहना है कि वह सही मायने में एक साथी खोजने की कोशिश कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुशरा


बुशरा ने पहले दिन से ही सबका ध्यान खींचा है. वह अपने घुटनों के बल बैठ गई थीं और मीका को पहली मुलाकात में ही चूम लिया था. वह शो में अन्य लड़कियों के साथ बहस और लड़ाई करती नजर आती हैं. हालांकि, बुशरा ही वो दुल्हन थीं जिन्हें मीका से कंगन मिला था.


 



 


नीत


नीत इससे पहले मीका के साथ काम कर चुकी हैं और मीका के साथ उनका कनेक्शन भी अच्छा चल रहा है. वह मीका के साथ सबसे ज्यादा डेट पर रही हैं. इस वजह से शो में कई लड़कियों को उनसे जलन भी महसूस होती हैं.


 



 


चंद्रानी


चंद्रानी एक एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं. मीका सिंह को वो एक ऐसी लड़की लगती हैं, जिन्हें परिवार अच्छे से संभालना आता हो. उन्होंने अपने परिवार को संभालने के तरीके से ही मीका दिल जीत लिया है. चंद्रानी बाकी लड़कियों के मुकाबले काफी कम बोलती हैं. 


 



 


ध्वनि 


ध्वनि भी मीका को पहले से जानती हैं. ध्वनि एक कंपलीट एंटरटेनमेंट पैकेज हैं, उन्हें मिमिक्री करनी आती है और सिंगिंग के हुनर से तो उन्होंने पहले ही मीका का दिल जीत रखा है. 


मनप्रीत


मनप्रीत 'बिग बॉस 15' के उमर रियाज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. उन्होंने स्वयंवर में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री की थी. मनप्रीत ने मीका के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था.


 



 


रिया किशनचंदानी 


रिया किशनचंदानी को डेटिंग रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' में देखा गया था. उन्होंने कहा कि उसने कभी किसी पंजाबी लड़के को डेट नहीं किया और इसलिए स्वयंवर में आई है.


 



 


सोनल


शो में सोनल भी काफी अच्छा कर रही हैं. पेशे से वह एक एक्ट्रेस हैं. अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए वह बनारस छोड़ कर मुंबई आ गई थीं. लेकिन अब वो मीका के साथ अपना घर बसाना चाह रही हैं.


यह भी पढ़ें- राखी सावंत की ड्रेस पर आए यूजर्स के मजेदार कमेंट, बोले- ‘लोकल कांस की ऐश्वर्या राय'


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें