`सेलिब्रिटी मास्टरशेफ` शूटिंग के दौरान तेजस्वी प्रकाश संग हादसा, जल गया हाथ, तकलीफ में `नागिन` फेम एक्ट्रेस
`नागिन` एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने अपकमिंग शो की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी. जिसके बाद से फैंस उनका हाल देखकर काफी ज्यादा परेशान हैं.
Celebrity MasterChef Season 9: 'नागिन' एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को लेकर बड़ी खबर है. एक्ट्रेस इन दिनों अपने अमकमिंग शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' सीजन 9 की शूटिंग में बिजी है. इस शो के दौरान कुकिंग करते वक्त एक्ट्रेस के साथ घायल हो गईं. इस बात की जानकारी तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम पर दी. इसके साथ ही कहा कि शो मस्ट गो ऑन.
हाथ में पड़ा छाला
कुकिंग शो में तेजस्वी बतौर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हिस्सा लिया है. जिसमें उनके साथ कई सितारे शो का हिस्सा है. इसी शो की शूटिंग के दौरान उनका हाथ आग से जल गया और छाला पड़ गया. एक्ट्रेस का हाथ काफी जला है जिसकी फोटो उन्होंने खुद शेयर की है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'द शो मस्ट गो ऑन.'
तेजस्वी शो 'नागिन 6' में आखिरी बार नजर आई थीं. जिसके बाद उन्होंने थोड़ा ब्रेक लिया था. जिसके बाद वो इस शो से जल्द ही टीवी पर वापसी कर रही हैं. तेजस्वी 'स्वरागिनी-जोड़ें रिश्तों के सुर' में अपने रोल के लिए काफी फेमस हैं. साल 2021 में उन्होंने रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' में हिस्सा लिया और विजेता के रूप में उभरीं. उन्होंने 'मन कस्तूरी रे' के साथ मराठी फिल्म में डेब्यू किया था.
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' लाफ्टर शेफ्स की तरह ही एक कुकिंग बेस्ड रियलिटी शो है. इस शो में तेजस्वी के साथ दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया और कई हस्तियां शामिल होंगी. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर शो के प्रोमो पहले ही जारी कर दिए हैं.
ये होंगे जज
कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान को कुकिंग-बेस्ड रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के होस्ट के रूप में हैं और जज भी नजर आएंगी. जिसमें उनके साथ विकास खन्ना और रणवीर बरार भी नजर आएंगे.
कपिल शर्मा से पिटते-पिटते बच गए KRK,घर में जाकर तोड़ दिया था ग्लास, खूब काटा था बवाल
शो के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा, 'मैं हमेशा से खाने की शौकीन रही हूं. मुझे व्यंजनों के साथ प्रयोग करना, नए व्यंजन तलाशना और उसमें अपना खुद का ट्विस्ट जोड़ना पसंद है. मैंने अपना खुद का डिजिटल कुकिंग चैनल शुरू करके खाने के प्रति अपने प्यार को दिखाया है. जब मुझसे 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' होस्ट करने के लिए कॉन्टेक्ट किया गया, तो मैंने तुरंत हां कह दिया. मुझे न केवल यह फॉर्मेट पसंद है, बल्कि मुझे शानदार शेफ जज, टैलेंटेड रणवीर बरार और विकास खन्ना के साथ दोस्ती करने का भी मौका मिला.'
समय रैना के शो पर खूब भड़कीं उर्फी जावेद, मिया खलीफा से हुई तुलना; बोलीं- '2 मिनट के फेम के लिए...'
उन्होंने आगे बताया, 'जब मास्टरशेफ पहली बार भारत आया था, तब मैं इसका हिस्सा थी. मैं इस सीजन में शामिल होने वाले अधिकांश अविश्वसनीय सेलिब्रिटी लाइनअप से अच्छी तरह परिचित हूं, इसलिए होस्ट के रूप में यह एक रोमांचक सफर होने वाला है.'शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.
इनपुट-एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.