नई दिल्ली: एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी (Ami Trivedi) एक टीवी और थिएटर कलाकार है. आज अमी अपना जन्मदिन माना रही हैं. अमी का जन्म 15 जुलाई 1982 को मुंबई में हुआ था. उन्हें मुख्य तौर पर उनके द्वारा निभाई 'किट्टू' की भूमिका के लिए जाना जाता है, जो उन्होंने 'किट्टू सब जानती है' में निभाया था. अमी त्रिवेदी को 'कोकिला' के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी भूमिका उन्होंने कॉमेडी शो 'पापड़ पोल (2010-11)' में निभाई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमी त्रिवेदी (Ami Trivedi) ने कई सालों तक गुजराती थिएटर किया और कई हिंदी नाटक सीरीज में भी काम किया. उनके पिता जाने माने थिएटर कलाकार थे. उनके पिता का नाम तुषार त्रिवेदी था, जो गुजराती नाटकों में बीस से ज्यादा वर्षो तक कार्यरत रहे. उनके छोटे भाई करण त्रिवेदी भी थिएटर कलाकार हैं और डबिंग संवाद भी करते हैं.



आपको बता दें कि, खबरें आ रही थीं कि टीवी एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी नई 'दयाबेन' बन सकती हैं. अमी त्रिवेदी कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी को रिप्लेस करेंगी. इस संबंध में जब अमी त्रिवेदी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक मेकर्स ने उन्हें 'दयाबेन' के रोल के लिए अप्रोच नहीं किया है. 



अमी त्रिवेदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने 'किट्टू सब जानती है' और 'पापड़ पोल' के अलावा 'कुमकुम- प्यारा सा बंधन', 'जाने क्या बात हुई', 'खिचड़ी', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'चिड़िया घर', 'सात फेरों की हेरा फेरी' में भी देखा गया है.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें