Health Update: जानिए कैसी है अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत
Advertisement
trendingNow1711053

Health Update: जानिए कैसी है अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के तीनों घर मुंबई महानगर पालिका के पश्चिम वार्ड में आता है. 

फाइल फोटो

मुंबई: शनिवार की रात से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. हॉस्पिटल प्रशासन के मुताबिक स्थिति में सुधार है. कोरोना वायरस का अगला टेस्ट तकरीबन 5 से 6 दिनों के बाद ही होगा. अमिताभ बच्चन के तीनों घर मुंबई महानगर पालिका के पश्चिम वार्ड में आता है. जलसा पर ऐश्वर्या और पोती आराध्या को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं, 26 स्टॉफ को जनक में रखा गया है.

इसके अलावा मुंबई महानगर पालिका के आंकड़े के मुताबिक पश्चिम वार्ड में कोरोना झुग्गियों के बजाए इमारत, बंगले और बिल्डिंगों में ज्यादा बढ़ा है. कोरोना से निपटने के लिए मुंबई महानगर पालिका के पश्चिम वार्ड के जरिए अलग-अलग कदम उठाए गए हैं.

fallback

बता दें, बच्चन परिवार में जया बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, अगस्तया नंदा और नव्या नवेली नंदा का भी कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. वहीं, दूसरी ओर अमिताभ के चाहने वालों ने उनके स्वस्थ होने के लिए देशभर में पूजा अर्चना शुरू कर दी है. 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news