OTT Series This Week: विदेशी वेब सीरीज के हैं शौकीन! `मेनिफेस्ट 4` से लेकर `द फैबुलस` तक, ये सीरीज संडे की शाम को बना देंगी रंगीन
New Web Series Release: विदेशी वेब सीरीज को शौक के साथ देखना पसंद करते हैं. इस हफ्ते कई सीरीज रिलीज हुई हैं. जिसमें से बेहतरीन सीरीज के नाम यहां बताए जा रहे हैं.
New Series Release On OTT: विदेशी वेब सीरीज आप देखना पसंद करते हैं तो यहां हम आपकी हेल्प कर सकते हैं. नवंबर महीने में ऐसे तो कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है. वहीं संडे की शाम को रंगीन बनाने के लिए कुछ सस्पेंस और थ्रिलर टाइप खोज रहे हैं तो अपना समय खोजने में बचाकर सीरीज देखने में लगा सकते हैं. रोमांटिक, थ्रिलर और सस्पेंस वेब सीरीज के यहां कई ऑप्शन बताए जा रहे हैं.
Manifest: Season 4- 4 नवंबर को मेनिफेस्ट का सीजन 4 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है. नेटफ्लिक्स पर इसके पिछले सीजन भी मौजूद हैं. इस सीरीज में रोमांस, थ्रिल और खूब सारा ड्रामा है. यह एक परफेक्ट इवनिंग का एंटरटेनमेंट साबित हो सकती है.
The Fabulous- कोरियन वेब सीरीज द फैबुलस 4 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है. यह वेब सीरीज ओटीटी पर इंग्लिश सब टाइटल्स के साथ मौजूद है.
Lookism- लुकिस्म पार्क ताए-जून नाम की वेब सीरीज का यह एनिमेटेड वर्जन है. इस सीरीज में एक व्यक्ति के लुक्स के अनुसार उसके साथ व्यवहार किया जाता है, यह दिखाया गया है. रिएलिटी को कहानी में देखकर दर्शक अपने आपको इससे जोड़ पाते हैं.
House of Dragon- डिज्नी प्लस हॉटस्टार का शो हाउस ऑफ ड्रैगन अपने पहले सीजन के अंतिम पड़ाव पर आ गया है. इस सीरीज के 10 एपिसोड हैं, अगर बिंज वाच करने के शौकीन हैं तो खूब सारे रोमांच से भरी ये सीरीज आपका मनोरंजन कर सकती है.
The Rings of Power- द रिंग्स ऑफ पावर के सारे एपिसोड अमेजन प्राइम वीडियो पर अपलोड कर दिए गए हैं. यह सीरीज जेआरआर टॉक्सिन की कहानी पर आधारित है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर