नई दिल्ली: जाने-माने टीवी और फिल्म अभिनेता राहुल सिंह (Rahul Singh) फिर एक बार सुर्खियों में हैं स्टार भारत पर 'क्या हाल मिस्टर पांचाल', एंड टीवी पर 'शादी के सियापे', सब टीवी पर 'तेरा क्या होगा आलिया' से घर-घर में पहचान बनाने वाले राहुल सिंह सब टीवी पर प्रसारित अपने नए टीवी शो 'शुभ-लाभ' (Shubh Labh) से दर्शकों की वाहवाही और प्रशंसा लूट रहे हैं .


सीरियस होकर कर रहे कॉमेडी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल ने बताया कि यह एक अलग तरह का किरदार है जिसमें मैं गंभीर रहते हुए भी दर्शकों को हंसा रहा हूं मैं दमाद के महत्वपूर्ण भूमिका में हूं जो आईएएस बनने की तैयारी तो कर रहा है लेकिन उसका ध्यान अपने तैयारी पर केंद्रित ना होकर लड़कियों को फ्लर्ट करने और इधर-उधर के बातों पर ज्यादा रहता है, जबकि उनकी पत्नी उनको लेकर काफी सीरियस है राहुल ने बताया कि वैसे तो मैंने दमाद का किरदार 'क्या हाल मिस्टर पांचाल' में भी निभाया लेकिन यह किरदार काफी अलग है. 



फैमिली कॉमेडी ड्रामा


'शुभ-लाभ' के बारे में बात करते हुए राहुल ने बताया कि यह एक बहुत ही प्यारा फैमिली ड्रामा है जिसमें दर्शकों को हर तरह के शेड्स देखने को मिलेगा. काफी दिनों बाद टीवी पर ऐसा शो आ रहा है राहुल ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया कि दर्शकों को अब तक मैं हंसाता आया हूं लेकिन इस बार दर्शक मुझे सीरियस और कॉमेडी के मिश्रित तड़का में देख पाएंगे.


ऐसे चुनते हैं किरदार 


राहुल ने बताया कि आगे वेब सीरीज और फिल्म करने की हार्दिक इच्छा है कई जगह से ऑफर भी आ रहे हैं लेकिन मैं हमेशा से किरदार को लेकर काफी सजग रहता हूं किरदार से संतुष्ट होने के बाद ही मैं उस प्रोजेक्ट के लिए हां बोलता हूं. राहुल ने बताया कि टीवी का दायरा कभी खत्म होने वाला नहीं है ओटीटी प्लेटफार्म आने से युवाओं का रुख  उस तरफ गया है लेकिन आज भी टीवी के दर्शक स्थिर हैं घर की महिलाएं की पहली पसंद आज भी टीवी ही है आगे राहुल ने बताया कि अगर आप बतौर कलाकार किसी भी माध्यम पर हिट है और दर्शक आपको पसंद कर रहे हैं तो ओटीटी के आने से आपके लिए कोई सीमा नहीं रह गई है.


म्यूजिक चैनल की हुई शुरुआत 


राहुल ने नए कलाकारों के लिए हिट हॉट म्यूजिक चैनल भी शुरू किया है, जहां वह नए टैलेंट को बतौर कलाकार मौका दे रहे हैं. अपने सफर को याद करते हुए राहुल ने बताया कि जब मैं मुंबई आया था तो टैलेंट रहने के बाद भी मुझे यहां तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ीण. मैं नहीं चाहता यह संघर्ष किसी प्रतिभावान कलाकार को झेलना पड़े.