बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से कई बीमारियों से जूझ रहे थे. 63 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
Trending Photos
मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का 1 नवंबर 2024 को निधन हो गया. शुक्रवार को 63 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस दुखद खबर को उद्योगपति गौतम सिंघानिया ने भी कंफर्म किया. उन्होंने अपने दोस्त को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया.
गौतम सिंघानिया ने एक्सप र लिखा, "एक बेहतरीन दोस्त को अलविदा कहते हुए दिल टूट गया है. आपने अपने आस-पास के सभी लोगों की जिंदगी में बहुत सारी खुशियां और रौशनी भरी है. मैं जानता हूं कि आप कितने शानदार इंसान थे. मैं हमारे साथ बिताए हर पल, हर हंसी, हर बातचीत के लिए आभारी हूं. मैं आपको हमेशा मिस करूंगा."
दोस्त ने जाहिर किया दुख
मालूम हो, रोहित बल पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल उनके हार्ट फेल होने की खबरें भी आई थी और तब वह वेंटिलेटर पर रहे थे. दिल्ली के मेंदाता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इसके अलावा वह कमजोर मासपेशियों की बीमारी से लेकर कई तरह की दिक्कतों का सामना भी कर रहे थे.
Heartbroken to say goodbye to an incredible friend. You brought so much light, laughter, and kindness into the lives of everyone around you. I’m grateful for every moment we shared, every laugh, every conversation. You’ll be missed beyond words, but your spirit will live on in… pic.twitter.com/uH1L2Z73i0
— Gautam Singhania (@SinghaniaGautam) November 1, 2024
क्यों फेमस थे रोहित बल
साल 1990 के दशक के बाद से रोहित का इस इंडस्ट्री में सिक्का चमका था. उनका खुद का फैशन लेबल था जो कि काफी चर्चित था. कई बॉलीवुड सितारे उनके डिजाइन किए कपड़ों में दिखते थे. उनकी खासियत ये थी कि उनके डिजाइन किए आउटफिट में कमल और मोर के डिजाइन जरूर मिलते थे. यही आगे चलकर उनका ट्रेडमार्क भी बना. इतना ही नहीं, वह अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के लिए भी कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुके हैं. उन्होंने बड़े बड़े फैशन वीक में वह अपने आउटफिट का कमाल दिखा चुके थे.
कौन थे रोहित बल
रोहित बल का जन्म 8 मई 1961 को हुआ था. वह मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के रहने वाले थे. दिल्ली से उन्होंने अपनी पढ़ाई की और फिर वह फैशन इंडस्ट्री में आ गए. दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से भी उन्होंने पढ़ाई की थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.