नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 11) फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने शुक्रवार को एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) से शादी की. दोनों की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे. शादी की तस्वीरों में कपल बहुत प्यारा लग रहा था. बीते दिन दोनों का रिसेप्शन भी शानदार ढंग से हो गया. अपने रिसेप्शन से ठीक पहले दोनों ने शादी के बाद अपनी पहली रात साथ में गुजारी, लेकिन ये रात बिल्कुल भी सही नहीं रही. शादी के बाद के ब्रंच के दौरान अपने परिवार और दोस्तों के बीच राहुल ने अपनी सुहागरात से जुड़ा बड़ा खुलासा किया और बताया उनकी पहली रात कैसी बीती. 


मामा ने खराब की सुहागरात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ये खुलासा कर रहे हैं कि उनके मामा ने कैसे उनकी सुहागरात खराब कर दी. राहुल वैद्य के एक फैन पेज ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल स्टेज पर खड़े होकर माइक पर पूरा किस्सा सुना रहे हैं. इस दौरान परिवार के लोग और दिशा (Disha Parmar) उनके साथ स्टेज पर खड़े हैं. राहुल कहते हैं, 'मेरे मामा आज सुबह आए मेरे रूम में. आज सुबह आठ बजे से ही ये कमरे में आ गए.... ये मेरी पहली रात थी.'


राहुल वैद्य ने सुनाया सुहागरात का किस्सा


राहुल (Rahul Vaidya) ने आगे कहा, 'मैं आप सभी को पूरा किस्सा बताना चाहता हूं.... मेरे दो कजिन श्रेयश और अर्पित रात में तीन बजे मेरे कमरे में आ गए. वो मेरे साथ पार्टी करने के लिए मेरे कमरे पर आए थे. पता नहीं कैसे और कहां से मनोज मामा भी आ गए. मेरे शादी के बाद की पहली रात चल रही थी. मेरी पत्नी ने पूछा कि हमारे कमरे में और भी कोई है क्या? मैंने कहा हां. ये महान लोग हैं...'


 



सुबह होते दरवाजा खड़काने लगे मामा


राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने आगे बताया कि वो बाद में सोने चले गए, लेकिन कुछ देर बाद सुबह होते ही एक दूसरे मामा आए और कुंडी खड़काने लगे. आवाज देकर उन मामा ने पूछा, 'क्या राहुल सो रहे हो?' इस पर राहुल का जवाब था, 'हां'. उन्होंने कहा कि वो जैकेट लेने आए हैं. इस पर राहुल ने मामा की ओर सीधा इशारा करते हुए कहा, 'मामा 12 बजे भी जैकेट ली जा सकती थी, लेकिन थैंक यू 8 बजे आके मेरी नींद खराब करने के लिए.'


VIDEO



ये भी पढ़ें: दया भाभी इस हिट TV शो में बनी थीं चोर, नर्स बन फैंस को लगाए थे हंसी के इंजेक्शन!


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें