नई दिल्ली: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है शो की टीआरपी में भी उछाल देखा जा रहा है. बिग बॉस के घर के अंदर के नए चेहरे और खेल दर्शकों को काफी लुभा रहे हैं. बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ही बिग बॉस के मेकर्स ने घर से सारा खाना निकाल लिया था. ऐसे में घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को खाने के लाले पड़ गए हैं. दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को लॉकडाउन नाम का टास्क दिया है, जिसमें खाने को ही फोकस में रखा गया है.


रुबीना ने सोनाली को सुनाई खरी-खोटी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अर्शी खान (Arshi Khan) अपनी खास दोस्त सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के लिए खाना बनाने से ही इंकार करती हुई दिख रही हैं. इसके बाद सोनाली फोगाट डस्टबिन में परांठा फेंकती हुई नजर आ रही हैं. सोनाली फोगाट की ये हरकत रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) के गले नहीं उतरती है और दोनों मिलकर सोनाली फोगाट को खरी खोटी सुना रही हैं. 'बिग बॉस 14 प्रोमो' (Bigg Boss 14 Promo) में ये भी दिखाया गया है कि लोगों से ताने सुनने के बाद सोनाली फोगाट अकेले में रो भी रही हैं.


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


फूट-फूटकर रोईं सोनाली फोगाट


'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर में सोनाली फोगाट के कुछ ही दोस्त बचे हैं. एजाज खान ने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए इस शो को अलविदा कह दिया है तो दूसरी ओर अर्शी भी सोनाली से भिड़ चुकी हैं. अली गोनी भी अपना ज्यादा से ज्यादा समय राहुल वैद्य को ही देते हैं. कुल मिलाकर अब सोनाली घर में पूरी तरह से अकेली पड़ गई हैं. प्रोमो में सोनाली फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं और साथ ही वह बिग बॉस से ये भी कह रही हैं कि अब उन्हें शो में नहीं रहना है.