`हां, मुझे बहुत बुरा...`, सौतेली बेटी के आरोपों पर आखिरकार रुपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने आखिरकार सौतेली बेटी ईशा वर्मा के मामले में चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि उनपर भी बेवजह के विवादों का असर पड़ता है. बुरा लगता है. चलिए बताते हैं आखिर क्या मामला है.
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने आखिरकार सौतेली बेटी ईशा वर्मा के मामले में चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने रिएक्ट किया है कि आखिर इस पूरे मसले में कितना इफेक्ट हो गई हैं. पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस पर्सनल उठापटक की वजह से सुर्खियों में रही हैं. उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने घर तोड़ने समेत कई गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद एक्ट्रेस ने भी 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया. चलिए बताते हैं अब 'अनुपमा' ने आखिर क्या कहा है.
रुपाली गांगुली ने कहा, 'अगर मैं कहूं कि कॉट्रोवर्सी से इफेक्ट नहीं होती तो ये झूठ होगा. कोई थोड़ा भी हमारी पीठ पीछे बुराई कर दे तो बहुत इफेक्ट होता है. बिल्कुल बुरा लगता है. जिंदगी में कई बार बुरा समय आया है लेकिन अच्छे लोगों के साथ अच्छा होता है. जो प्यार करते हैं वो हमेशा करते रहेंगे.'
सौतेली बेटी
रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबे पोस्ट भी लिखे. ईशा, रुपाली गांगुली के हसबैंड अश्विन वर्मा की पहली पत्नी सपना वर्मा की बेटी है. दोनों ने 2008 में तलाक ले लिया था.
क्या लगाए थे आरोप
ईशा वर्मा का कहना था कि रुपाली गांगुली ने उनका घर थोड़ा था. पिता का उनके साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रहा था. वह शॉक्ड रह गए थे जब उन्हें पिता की दूसरी शादी के बारे में पता चला था. उन्हें तो कुछ भी नहीं बताया गया था.
बेटे का नाम भी घसीटा
रुपाली गांगुली को लेकर पहली बार साल 2020 में ईशा ने आरोप लगाए थे. मगर मामला तब बढ़ गया जब ईशा ने रुपाली गांगुली के बेटे को लेकर बयान दिया. उन्होंने एक्ट्रेस के बेटे को नाजायस तक कह दिया था. जिसके बाद रुपाली ने बेटे को घसीटे जाने पर गुस्सा जताया था और 50 करोड़ का मानहानि केस ठोका था.
ठोका मानहानि का केस
रुपाली गांगुली के नोटिस को देख ईशा ने सौतेली मां को क्रूर बताया था. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक पोस्ट में कहा था कि सच को दबाने के लिए तमाम कोशिश की जा रही है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.