Splitsvilla 14 New Promo Urfi Javed: स्पिलट्सविला 14 में उर्फी जावेद (Urfi Javed) का जलवा देखने को मिल रहा है. उर्फी जावेद (Urfi Javed Videos) अपने ग्लैमरस अंदाज के साथ-साथ अपने बिंदास रूप को भी बखूबी तौर पर कैरी करती नजर आ रही हैं. उर्फी ने जिस तरह पहले ही दिन साक्षी द्विवेदी (Sakshi Dwivedi) से पंगा लिया वह तो देखने लायक था. साक्षी और उर्फी (Sakshi and Urfi Fight) की कैट फाइट ने सन्नी लियोनी (Sunny Leone) और अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) को भी हैरान करके रख दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पिलट्सविला में पहले ही दिन क्वीन बी बनकर पहुंची उर्फी जावेद (Urfi Javed Boyfriend) को अपना कनेक्शन मिल गया है. लेकिन उस कनेक्शन ने उर्फी के साथ-साथ कहीं और भी डोरे डालने शुरू कर दिए, ऐसे में अब उर्फी अपने ही डेटिंग पार्टनर को लताड़ती हुई नजर आ रही हैं.


स्पिलट्सविला 14 का नया प्रोमो 


स्पिलट्सविला 14 का हाल ही में नया प्रोमो रिलीज हुआ है. प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है उर्फी (Urfi Javed Splitsvilla 14) अपने डेटिंग पार्टनर कशिश ठाकुर (Kashish Thakur) के साथ टास्क परफॉर्म कर रही हैं. टास्क वह ठीक से पूरा नहीं कर पाती हैं, जिसके बाद उनका कशिश ठाकुर (Kashish Thakur and Urfi Javed) के झगड़ा हो जाता है. झगड़े के बीच में उर्फी जावेद कुछ गलत शब्दों का इस्तेमाल कर देती हैं. तभी कशिश उर्फी को डांटते हुए लहजे में कहते हैं, अपने शब्दों का सही इस्तेमाल करो. 



उर्फी जावेद ने लगाई क्लास 


उर्फी जावेद (Urfi Javed Instagram) अपने ही कनेक्शन की क्लास लगाते हुए कहती हैं, 'मुझपर मत चिल्लाओ, मैं यहां किसी की बातें सुनने नहीं आई हूं.' उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) की बहस के बाद सारे लड़के आपस में लड़ने लगते हैं. बात इतनी आगे बढ़ जाती है वह लोग हाथापाई पर उतर आते हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर