Dayaben aka Disha Vakani return to TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) कई सालों से टीवी पर एयर हो रहा है और आज भी फैंस इस शो के दीवाने हैं. इस शो के सभी कलाकारों की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है लेकिन सीरियल के सबसे पॉपुलर किरदारों में 'दयाबेन' (Dayaben) का नाम शायद सबसे पहले लिया जाएगा! 'जेठालाल' (Jethalal) की पत्नी 'दयाबेन' का किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) ने निभाया और हालांकि उन्हें शो छोड़े हुए कई साल हो गए हैं, आज भी लोग उनके किरदार को याद करते हैं और इस फैंस इस उम्मीद में हैं कि वो शायद अपने इस किरदार पर वापस आएंगी. क्या दिशा वकानी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी कर रही हैं, क्या एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर के बीच सभी मुद्दे सॉर्ट हो गए हैं? इन सवालों का जवाब हाल ही में शो कर प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने दिए हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah में लौट रही हैं पुरानी 'दयाबेन'?


तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल ही में अपने शो की फेवरेट किरदार 'दयाबेन' को लेकर फैंस के सवालों का जवाब दिया है. असित मोदी ने कहा कि दयाबेन यानी दिशा वकानी इस शो में वापस आ जाएं, ये सिर्फ फैंस की ही नहीं बल्कि उनकी भी ख्वाहिश है लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है क्योंकि दिशा अपने दो बच्चों और परिवार के साथ समय बिताना चाहती हैं. प्रोड्यूसर का कहना है कि ऐसे में वो उन्हें फोर्स नहीं कर सकते हैं. 


प्रोड्यूसर असित मोदी ने किया बड़ा खुलासा


असित मोदी ने एक न्यूज चैनल से हुई बातचीत में यह भी बताया है कि वो एक नई 'दयाबेन' की तलाश कर रहे हैं और उन्हें दिशा को रिप्लेस करने का डर नहीं है. असित मोदी कह रहे हैं कि इस किरदार को रिप्लेस करना आसान नहीं है और इसलिए उन्हें इतना समय लग रहा है; वो चाहते हैं कि जो भी दिशा की जगह ले, वो परफेक्ट हो और फैंस को पुरानी दयाबेन की कमी महसूस न होने दे. असित मोदी को उम्मीद है कि उन्हें शो के लिए नई 'दया' जल्द मिल जाएगी. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे