नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) यानी ​​सोनू आत्माराम भिड़े ने साल 2019 में शो छोड़ दिया था, इसके बावजूद सोशल मीडिया पर वह एक पॉपुलर स्टार हैं. निधि ने कम समय में अपने फैंस के साथ कभी न खत्म होने वाला बंधन  बनाया और वह हिट सिटकॉम में दिखाई दीं. जिसके बाद वह वर्तमान में बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग का आनंद ले रही हैं. उनके कुछ UNSEEN VIDEOS सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. 


एडवेंचर लवर हैं निधी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया है, वह अपनी हर तस्वीर और वीडियो के साथ अपने फैंस पर जादू करने में कामयाब रहती हैं. निधि एक एडवेंचर लवर हैं, जो जंगल और अनजान जगहों की खोज करते हुए अपने सपनों का जीवन जी रही हैं. वह अक्सर अपने साहसिक जीवन से अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो साझा करती हैं, कभी बिकनी में अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करती हैं, तो कभी अपने योगा स्किल को अंडर वॉटर भी करके दिखाती हैं.


फ्लॉलेस बैक किया फ्लॉन्ट 


अब, हम निधी की एक अनदेखी वीडियो सामने लेकर आए हैं, जिसमें उन्हें कम्फर्ट ईगल एल्बम के केक द्वारा 'आई डोंट वांट वंडर इज अ ब्लंडर' गाने पर लिप-सिंक और डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो क्लिप में, निधि अपनी बैक को फ्लॉन्ट कर रही हैं और फिर अपने दोस्तों के साथ बीच पर लाइफ एंजॉय करते हुए मस्ती भरे ट्रैक पर थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं. देखिए ये VIDEO...



ब्लू टॉप में हॉट लुक 


निधि ने हाल ही में नीले रंग की डीप नेक ड्रेस पहने हुए पोज देते हुए अपनी फोटो से इंटरनेट पर आग लगा दी थी. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने चेहरे के एक तरफ के बाल स्टाइल से रखे थे, साथ ही माथे और पैरों में फंकी ज्वैलरी पहनी थी. कैमरे के लिए पोज़ देते हुए उन्होंने  फैंस को घायल किया. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'ला वी बोहेम.'


 



 


साल 2019 में छोड़ा 'TMKOC'


निधि ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी. उन्होंने हाई एजुकेशन के लिए 2019 में 'TMKOC' छोड़ दिया. तब से यह भूमिका अदाकारा पलक सिधवानी निभा रही हैं. निधि से पहले सोनू का किरदार झील मेहता निभा रही थीं.


VIDEO



इसे भी पढ़ें: 'Taarak Mehta...' की बबीता जी के रैंप वॉक के आगे फेल हैं सारी सुपरमॉडल्स, देखिए VIDEO


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें