Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सचिन श्रॉफ से रिप्लेसमेंट की खबरों पर भड़के शैलेश लोढ़ा, खुलेआम मेकर्स को लेकर कह दी ये बात
Shailesh Lodha: मशूहर शो `तारक मेहता का उल्टा चश्मा` से शैलेश लोढ़ा के रिप्लेसमेंट की खबरें आ रही हैं.इन खबरों के बीच शैलेश ने ऐसा पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
Shailesh Lodha on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बीते कई सालों से मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहा है. ये शो ना केवल अपनी कहानी, सोशल मैसेज बल्कि किरदारों की वजह से भी लोकप्रिय है. लेकिन बीते कुछ वक्त में ये शो इन सभी चीजों के अलावा एक्टर्स के शो छोड़ने को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि शो से कई सालों से जुड़े अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने भी शो से किनारा कर लिया है. इतना ही नहीं उनके रिप्लेसमेंट में एक्टर सचिन श्रॉफ नजर आने वाले हैं. शैलेश लोढ़ा ने अब रिप्लेसमेंट की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ी है और लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.
बिना नाम लिखे कसा तंज
शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक कविता लिखी है. इस कविता में अभिनेता ने किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन कविता में कुछ ऐसी लाइनें लिखी हैं जिसे शो से जोड़कर तंज को देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा- 'मेरा ही चेहरा सब से बड़ा हो यार तुम कितने असुरक्षित और डरे हो..परिभाषा तक नहीं जानते ईमान की, इतनी बार अपना कहा बदलते हो..कीमत तो पता ही नहीं ज़ुबान की. अगर तुम में आत्मा होती तो पूछता..क्या कभी उसे टटोला था. वैसे एक सवाल जरूर है..आखिरी बार तुमने सच कब बोला था ?' शैलेश लोढ़ा ने जैसे ही ये कविता शेयर की तो ये देखते ही देखते वायरल हो गई.
लंबे वक्त से हैं शो का हिस्सा
शैलेश लोढ़ा लंबे वक्त से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो का हिस्सा हैं. ऐसे में शैलेश का शो छोड़ने की खबरें फैंस को आहत कर रही हैं. आपको बता दें, शैलेश लोढ़ा की जगह शो में उनका किरदार सचिन श्रॉफ निभाएंगे ऐसी चर्चा हो रही है. शैलेश लोढ़ा से पहले दयाबेन के शो में वापिस ना आने पर फैंस को तगड़ा झटका लगा था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर