TV Serial TRP After Leap: टेलीविजन सीरियल्स की रेटिंग हर सप्ताह बदलती रहती है. शो में आया छोटा-सा ट्विस्ट भी इसकी टेलीविजन रेटिंग प्वॉइंट (TRP) पर असर डालता है और फिर बात शो में लीप या जनरेशन लीप आने की हो तो इसका बहुत बड़ा होता है. कई बार तो लीप के बाद नए किरदारों और कहानी के आने से शो की टीआरपी बढ़ जाती है, लेकिन कई बार यह लीप फैन्स को रास नहीं आता, जिसकी वजह से टीआरपी धड़ाम से नीचे आ गिरती है. आज हम ऐसे ही शोज की बात कर रहे हैं, जिनमें लीप आने के बाद टीआरपी पर नेगेटिव असर हुआ है. इनमें से कुछ शोज टीआरपी की दौड़ में टॉप 5 तो कुछ टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. तेरी मेरी डोरियां: 'तेरी मेरी डोरियां' इस सप्ताह 1.7 रेटिंग के साथ टीआरपी की लिस्ट में नौवें स्थान पर था. अब शो में छह साल का लीप आने वाला है. कहा जा रहा है कि शो में अंगद और साहिबा का साथ छूट जाएगा. बताया जा रहा है कि शो में साहिबा के लिए एक और हीरो की एंट्री होगी. शो का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें नए ट्रैक की झलक भी फैन्स को देखने को मिल रही है. ऐसे में शो को लेकर कुछ फैन्स नाराज नजर आ रहे हैं. फैन्स का कहना है कि ऐसे में यह सीरियल एकदम बर्बाद हो जाएगा और इस टीआरपी भी कम हो जाएगी.



2. इमली:  साई केतन रॉव और अद्रिजा रॉय का शो 'इमली'  1.7 रेटिंग के साथ 7वीं पोजिशन पर रहा. इस शो में अबतक दो बार लीप आ चुका है, लेकिन लीप आने के बाद इसकी टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. कभी टीआरपी में टॉप रहने वाला यह शो अब टॉप 10 से बाहर चल रहा है.


'राखी सावंत फरार है, जैसे ही आएगी सीधे सलाखों के पीछे जाएगी...', विवादों से घिरे आदिल दुर्रानी ने लगाया आरोप


3. कुमकुम भाग्य:  2014 में शब्बीर आहलूवालिया और सृष्टि झा के साथ शुरू हुए 'कुमकुम भाग्य' में दो बार लीप आ चुके हैं. ओरिजनल शो कभी टीआरपी में ऊपर रहा करता, लेकिन हर बार लीप के बाद इसकी टीआरपी में लगातार गिरावट देखने को मिली है. अब यह शो टीआरपी की रेस में टॉप 10 में कहीं भी नहीं है. फिलहाल इसके मुख्य लीड राची शर्मा और अबरार काजी हैं. 


'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस को फिर हुआ प्यार, कुछ महीने पहले ही टूटा था दुखों का पहाड़


4. उडारियां:  2021 में सरगुन मेहता और रवि दुबे के प्रोक्शन में बने शो 'उडारियां' की शुरुआत प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, ट्विंकल अरोड़ा और हितेश भारद्वाज के साथ हुी थी. शो में तेजो और फतेह की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. लेकिन जेनरेशन लीप के बाद शो में अलीशा परवीन खान, अनुराज चहल और अदिति भगत की एंट्री हुई, जिसके बाद से शो की टीआरपी लगातार कम हो रही है. 



5. ये है चाहतें: कभी टीआरपी लिस्ट में छाया रहने वाला शो 'ये है चाहतें' अब दर्शकों को पसंदीदा नहीं रह गया है, क्योंकि अब यह शो टीआरपी लिस्ट में कहीं भी नहीं हैं. यह फेमस टेलीविजन शो 'ये है मोहब्बतें' का स्पिन ऑफ है. इस शो में भी दो बार लीप आ चुका है, बावजूद इसके फैन्स को यह पसंद नहीं आ रहा है.