आखिर क्यों परमीत सेठी ने दी थी अर्चना को तलाक की धमकी? सालों बाद खोला राज; बोलीं- `मुझे फर्क नहीं पड़ता..`
Archana Puran Singh: आर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी को लगभग 32 साल हो चुके हैं. हाल ही में दोनों भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचे. जहां उन्होंने कई सारी बातें की और ये भी बताया कि एक बार परमीत ने अर्चना को तलाक की धमकी दी थी.
Archana Puran Singh Parmeet Sethi: आर्चना पुरन सिंह बॉलीवुड की एक सफल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है. अर्चना काफी समय से टेलीविजन पर कॉमेडी शो के जज करती आ रही हैं. उन्होंने अपनी ठहाके दार हंसी से घर-घर में पहचान बनाई. लेकिन बाकी बॉलीवुड सितारों के मुकाबले जो मुंबई के आलीशान इलाकों में रहते हैं, वहीं आर्चना माध आइलैंड पर रहती हैं. जहां आज उनके पास तीन बंगले हैं. हालांकि उनके पति परमीत सेठी इस जगह पर घर खरीदने के खिलाफ थे.
इतना ही नहीं, इसी को लेकर उन्होंने एक बार अर्चना को तलाक की धमकी भी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर आर्चना ये घर खरीदी तो वे उनसे तलाक ले लेंगे. भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट BHARTI TV में आर्चना ने बताया, 'तब मुझे एक अच्छा सौदा मिला था, इसी के चलते मैंने यहां घर खरीदा. परमीत फ्लैट्स में रहने के आदी थे, जैसे मुंबई के लोग रहते हैं, जबकि मैं देहरादून में बंगले में पली-बढ़ी थी. छोटे शहरों में बड़े घर होते हैं. मैंने तय किया था कि अगर बंगला लेना है'.
परमीत सेठी ने दी थी तलाक की धमकी
उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा बंगला चाहती थी, जिसमें 6-7 बड़े कमरे होने चाहिए. वो कहने लगे, 'ठीक है, अगर तुम एक बंगला खरीद रही हो तो मैं उसे मंजूरी दे दूंगा'. आर्चना हंसी और बोलीं, 'वो मुझे इजाजत दे रहे थे'. फिर उन्होंने कहा, 'अगर तुम दो बंगले खरीदने की सोच रही हो तो मैं तुमसे तलाक ले लूंगा'. मैंने कहा, 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, तुम तलाक दो या नहीं, मैं बंगला खरीदने वाली हूं'. जब उन्हें मेरी गंभीरता का अहसास हुआ, तो उन्होंने कहा, 'ठीक है, खरीद लो'.
इस फेमस शख्स को डेट कर रहीं धनश्री? जो बनी चहल से तलाक की वजह; आखिर कौन है ये मिस्ट्री मैन?
परमीत सेठी को नहीं पसंद था वहां घर
परमीत सेठी ने बताया, 'शुरुआत में मैं इसके खिलाफ था, लेकिन जब मैंने घर को डिजाइन करना शुरू किया, तो मुझे ये पसंद आने लगा. सबसे बड़ी बात ये थी कि काम से घर वापस जाने का सफर बहुत शांति और आरामदायक था. मुझे लगा कि मैं ये हर दिन कर सकता हूं, न कि सिर्फ वीकेंड्स पर'. आर्चना ने बताया, 'हमने ये बंगला पहले वीकेंड घर के तौर पर खरीदा था, क्योंकि हम अंधेरी में फ्लैट में रहते थे. बाद में परमीत ने मुझे ये बंगला पूरी तरह से अपना घर बनाने का सुझाव दिया'.
आठ गुना बढ़ गए प्रॉपर्टी के दाम
उन्होंने आगे कहा, 'जैसे ही उन्होंने मुझे वहां रहने के लिए कहा, मैंने तुरंत हामी भर दी क्योंकि मैं बंगले में रहने वाली इंसान थी'. आर्चना ने ये भी कहा, 'आज तक यहां कोई रेस्टोरेंट नहीं है. ग्रॉसरी खरीदने के लिए हमें कार को वर्सोवा भेजना पड़ता है. अब धीरे-धीरे यह जगह विकसित हो रही है. बहुत सारे कलाकार अब यहां प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं. हाल ही में मैंने यहां तीसरी प्रॉपर्टी खरीदी. अब जो प्रॉपर्टी मैंने तब खरीदी थी, उसकी कीमत आज आठ गुना बढ़ गई है'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.