सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनके घर क्यों नहीं गई थीं हिना खान? अब सोशल मीडिया पर दिया जवाब
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत पर हिना खान (Hina Khan) की गैरमौजूदगी फैंस को खली और इस बारे में सोशल मीडिया पर उनके सवाल भी पूछे जाने लगे.
नई दिल्ली: सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का अचानक इस दुनिया से यूं चले जाना मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ा सदमा था. सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) की मौत के बाद टीवी जगत के तमाम सितारे उनके घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की. इतना ही नहीं उनकी शवयात्रा व अंतिम संस्कार के वक्त भी टीवी के तमाम दिग्गज कलाकार मौजूद रहे. हालांकि बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में सिद्धार्थ (Sidharth Shukla) के साथ रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इस दौरान कहीं नजर नहीं आईं.
हिना खान ने दिया सवाल का जवाब
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत पर हिना खान (Hina Khan) की गैरमौजूदगी फैंस को खली और इस बारे में सोशल मीडिया पर उनके सवाल भी पूछे जाने लगे. जब ये सिलसिला बढ़ने लगा तो हिना खान (Hina Khan) ने इस बारे में जवाब देना ही ठीक समझा. एक सोशल मीडिया यूजर ने जब हिना खान (Hina Khan) से इस बारे में सवाल किया तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया. अब उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अभी तक मुंबई में नहीं हैं हिना खान
हिना खान (Hina Khan) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सर मैं मुंबई में नहीं हूं. एयरपोर्ट पर मैंने दिल तोड़ देने वाली ये खबर सुनी. अभी भी मुंबई में नहीं हूं.' अपनी बात लिखने के बाद हिना खान (Hina Khan) ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाए हैं. बता दें कि हिना खान (Hina Khan) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 14 में एक साथ नजर आए थे. दोनों घर के भीतर बतौर सीनियर गए थे और गौहर खान भी घर में उनके साथ थीं.
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला का एक ऐसा ख्वाब जो चाहकर भी कोई नहीं कर सकेगा पूरा
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें