Urfi Javed on Trolling: उर्फी जावेद को जितनी पॉपुलैरिटी पिछले एक साल में मिली इतनी कभी नहीं मिली. बिग बॉस के बाद से उर्फी लगातार खबरों में बनी हैं और इसकी वजह है उनका पहनावा. उर्फी का यूनिक ड्रेसिंग सेंस उन्हें पूरी तरह खबरों में बनाए रखता है. उर्फी  जावेद (Urfi Javed) अपने इंटरव्यू के चलते भी छाई रहती हैं जहां वो कई बार कहती नजर आती हैं कि किसी तरह की ट्रोलिंग से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन लेटेस्ट इंटरव्यू में उनके सुर थोड़े बदले-बदले से नजर आए. उन्होंने ना सिर्फ ट्रोलिंग को लेकर दुख जताया बल्कि अपने बीते दिनों को भी याद किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुखों में बीता बचपन
यूं तो पहले भी उर्फी अपने दुख में बीते बचपन और रूढ़िवादी परिवार को लेकर खुलासे कर चुकी हैं लेकिन एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा बताया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी ने रिवील किया कि उनके पिता गलती होने पर बचपन में उन्हें तब तक पीटा करते थे जब तक कि वो बेहोश नहीं हो जाती थीं. उन्हों बचपन में काफी फिजिकल टॉर्चर झेला है. उनके मुताबिक ये सब काफी बुरा था जिसका असर किसी भी बच्चे पर जरूर पड़ता है वो भी नकारात्मक. ऐसे मे वो भी अपने बचपन में काफी कुछ झेल चुकी हैं लेकिन एक हद के बाद उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया. 



ट्रोलिंग पर जताया दुख
उर्फी जावेद से जब ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि ट्रोलिंग से कभी कभी ज्यादा इफेक्ट हो जाती हैं. उनके मुताबिक - शायद मैं एक फीमेल होने के नाते सही नहीं हूं, समाज पर एक कलंक हूं, मैं युवा पीढ़ी के लिए एक ठीक उदाहरण नहीं, लेकिन क्या मैं इतनी बुरी हूं? शायद कभी मुझे कोई स्वीकार नहीं कर पाएगा, कोई परिवार मुझे अपनाएगा नहीं और कोई भी मेरा दोस्त नहीं बनेगा. 


यह भी पढ़ें- Armaan Malik की पत्नी डिलीवरी के एक महीने बाद फिर से होना चाहती हैं प्रेग्नेंट! दोबारा मां बनने पर कही ये बात