NIA Raid Most wanted gangsters: भारत की तरक्की देश के दुश्मनों को रास नहीं आ रही है. इसलिए आए दिन भारत की कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश हो रही है. लेकिन खुफिया एजेंसियों और पुलिस के बेहतरीन क्वार्डिनेशन के चलते इनके नापाक मंसूबे फेल हो रहे हैं. इसी बीच भारत के दुश्मनों का तेजी से सफाया जारी है. पाकिस्तान हो या अमेरिका या फिर कनाडा (Canada), भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चलाने वालों की साजिशें बेनकाब हो रही हैं. इसी सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने चार राज्यों के साथ चंडीगढ़ में बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए भारत के दुश्मनों पर शिकंजा कसा है. इस दौरान देशविरोधी गतिविधियों के कई सबूत जुटाए गए. आखिर कौन है ये देश के दुश्मन पर जिनपर कानून का कोड़ा चला है. आइए बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के दुश्मनों की सूची और मॉडस ऑपरेंडी


अमेरिका या कनाडा में बैठकर भारत में किसी सेलिब्रेटी या इन्फ्लुएंसर की हत्या करानी हो या बम ब्लास्ट की साजिश तो कभी पाकिस्तान से हथियारों के साथ नशे की खेप की सप्लाई का कारोबार. देश के दुश्मन अब सात समंदर पार हजारों मील दूर से अंडरवर्ल्ड की तर्ज पर अपना साम्राज्य चला रहे हैं.


देश के दुश्मनों की सूची में फिलहाल ये नाम भारतीय एजेंसियों के टारगेट में है. अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला (Gangster Arsh Dalla), गुरजंत सिंह, लखबीर सिंह लांडा, गोल्डी बराड़ (Goldy Brar), रोहित गोदारा, कपिल सांगवान, हिमांशु भाऊ, लकी पटियाल, राशिद केबलवाला, दीपक पाकसमा और दानिश कुरैशी. यूं तो ये सब खतरनाक हैं. लेकिन अर्श डल्ला दहशत का दूसरा नाम बन गया है. कौन है ये अर्श डल्ला जिसके गुर्गों को देशभर से गिरफ्तार किया जा रहा है? आइए खंगालते हैं कनाडा में बैठे इस डल्ला और गुरजंत सिंह के गुनाहों की क्राइम कुंडली.


कौन है अर्श डल्ला जानिए उसके गुनाहों की लिस्ट


अर्श डल्ला पंजाब के मोंगा का रहने वाला है. अर्श डल्ला पर पंजाब, हरियाणा और देश की राजधानी दिल्ली में कई गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. दिल्ली में इस पर UAPA के तहत मामला दर्ज हुआ था. ये NIA की हिट लिस्ट में है. एजेंसी ने इस पर UAPA के तहत कारवाई की थी और उस पर इनाम घोषित कर रखा है. डल्ला 2020 में पंजाब से कनाडा भाग गया था. उसके खिलाफ 2022 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. जनवरी 2023 में भारत सरकार ने अर्शदीप सिंह गिल को आतंकवादी घोषित किया था.


डल्ला कई संगठित आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. एनआईए के अलावा वो पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस के भी निशाने पर है. डल्ला खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) समेत कई चरमपंथी समूहों से जुड़ा है. डल्ला ने खालिस्तानी संगठनों की मदद से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया. मंगलवार को देशभर के 30 ठिकानों पर हुई रेड के लिंक इसी अर्शदीप डल्ला और गुरजंत सिंह से जुड़े हैं. 


पाकिस्तान कनेक्शन


NIA से मिली जानकारी के मुताबिक अर्शदीप डल्ला का कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से है. डल्ला को पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन हासिल है. डल्ला, कनाडा में बैठकर भारत में कई मर्डर करा चुका है. वो पाकिस्तान से अवैध हथियारों की सप्लाई भी कराता है.


सरकारी डोजियर के मुताबिक अर्शदीप डल्ला पर भारत में 25 मामले दर्ज हैं. डल्ला पाकिस्तान में मौजूद खालिस्तानी आतंकी रिंदा का बेहद करीबी है. डल्ला आतंकी हरदीप निज्जर के साथ मिलकर काम कर रहा था.


आपको बताते चलें कि बीते मंगलवार को हुई रेड का कनेक्शन पिछले महीने फरवरी में NIA के उस एक्शन से जुड़ा था. जिसमें डल्ला के विभिन्न संदिग्ध साथियों के साथ बलजीत मौर और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे गुरजंत सिंह के गुनाहों की पड़ताल हुई थी. पिछले साल ही इसके दो शार्प शूटर दिल्ली से गिरफ्तार हुए थे जो राजधानी में धमाका करके दहशत फैलाना चाहते थे.


कनाडा में छिपे डल्ला के एक और हालिया गुनाह की बात करें तो उसने पिछले साल उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक शख्स की आतंकी संगठनों की तर्ज पर गला रेत कर हत्या करा दी थी, ताकि भारत में सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काया जा सके. 


गुरजंत सिंह 


गुरजंत की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया से अपने गुनाहों का साम्राज्य चला रहा है. वो भी दूसरे गैंगस्टरों की तरह ये भी फर्जी पासपोर्ट के जरिए भागने में कामयाब हो गया था. यहां चिंता की बात ये है कि ये गैंगस्टर पाकिस्तान जैसी विदेशी ताकतों के हाथों का मोहरा बन गए हैं.