Farmer's Delhi March At Shambhu Border: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उच्च सदन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर पूरक प्रश्नों के जवाब में आश्वासन दिया कि मोदी सरकार सभी कृषि उपजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी. उनके इस ऐलान के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें किसानों के लाडले करार दिया. जबकि, हाल ही में धनखड़ ने कृषि मंत्री से सख्त सवाल पूछे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'जिसकी पहचान लाडली की वजह से थी वह किसान का लाडला होगा'


कई किसान संगठनों के संयुक्त तौर पर दिल्ली चलो आंदोलन को लेकर पिछले दिनों उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए मुश्किलें खड़ी की थी. अब उन्होंने यू-टर्न लेकर सदन में विपक्ष के हमले से शिवराज चौहान का बचाव करते हुए उनकी तारीफ की. राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान उन्होंने कहा, ' माननीय मंत्री जी मेरे साथ थे, जाते समय भी और आते समय भी साथ थे और मैं आश्वस्त हुआ कि जिस आदमी की पहचान देश में लाडली के नाम से थी वह किसान का लाडला होगा. और मैं पूरी तरह आशावान हूं कि ऊर्जावान मंत्री अपने नाम के अनुरुप यह करके दिखाएंगे. आज मैंने आपका नामांकन कर दिया किसान के लाडले.'



उपराष्ट्रपति ने कृषि मंत्री शिवराज चौहान से किए थे कई तीखे सवाल


इससे पहले किसान आंदोलन के गर्माने पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच पर मौजूद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछते हुए कहा था, 'कृषि मंत्री जी, एक-एक पल आपका भारी है. मेरा आप से आग्रह है कि कृपया करके मुझे बताइये, क्या किसान से वादा किया गया था? किया गया वादा क्यों नहीं निभाया गया? वादा निभाने के लिए हम क्या कर रहे हैं? गत वर्ष भी आंदोलन था, इस वर्ष भी आंदोलन है. कालचक्र घूम रहा है, हम कुछ कर नहीं रहे हैं. पहली बार मैंने भारत को बदलते हुए देखा है. पहली बार मैं महसूस कर रहा हूं कि विकसित भारत हमारा सपना नहीं लक्ष्य है.' 


सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था उपराष्ट्रपति धनखड़ का बयान


उन्होंने आगे कहा था,  'दुनिया में भारत कभी इतनी बुलंदी पर नहीं था. जब ऐसा हो रहा है तो मेरा किसान परेशान और पीड़ित क्यों है? किसान अकेला है, जो असहाय है. देश की कोई भी ताकत किसान की आवाज को दबा नहीं सकती. अगर कोई देश किसान के धैर्य की परीक्षा लेगा तो उसे इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी." उपराष्ट्रपति धनखड़ का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. विपक्ष ने इसके वीडियो को केंद्र सरकार पर हमला करने के लिए खूब इस्तेमाल किया था. हालांकि, धनखड़ ने बाद में बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष को किसान आंदोलन के मामले में घड़ियाली आंसू बहाने से बाज आने भी कहा था.


सड़क से संसद तक किसान आंदोलन का मामला सरगर्म, तीखी बहस


इस बीच सड़क से संसद तक किसान आंदोलन का मामला सरगर्म हो गया है. संसद परिसर में कांग्रेस सासंदों ने आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसद दीपेंदर हुड्डा ने कहा कि सरकार का वादा पूरा नहीं होने के कारण किसान शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से फौरन किसानों से बात करने की मांग की. वहीं, राज्यसभा में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के सवालों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आप ने नहीं खरीदा. कांग्रेस सरकार ने कभी एमएसपी पर खरीद नहीं की. कांग्रेस सरकार में देश का किसान खून के आंसू रोता था. 


ये भी पढ़ें - Kisan Andolan Live Updates: शंभू बार्डर पर किसानों और पुलिस के बीच 'महासंग्राम', एंट्री की जिद पर आंसू गैस के बरसाए गए गोले


तीन साल बाद किसान संगठनों का एक बार फिर दिल्ली चलो का ऐलान


दूसरी ओर, सड़क पर आंदोलन कर रहे किसानों के संगठनों ने तीन साल बाद एक बार दिल्ली चलो का ऐलान कर दिया है. पिछले नौ महीने से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने एमएसपी गारंटी कानून, कर्जमाफी और पेंशन समेत 12 सूत्री मांगों के साथ दिल्ली की ओर बढ़ना शुरू कर दिया. वहीं, किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने लाउड स्पीकर पर कीर्तन बजा दिया है. पुलिस और किसानों के बीच स्टैंडबाय की स्थिति बनी हुई है. किसानों के दिल्ली की ओर मार्च के मद्देनजर हरियाणा के अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं. 


ये भी पढ़ें - फिर दिल्ली की तरफ आ रहे किसान, स्कूल बंद, पुलिस ने लगाए बैरिकेड, 10 अपडेट्स


शंभू बॉर्डर पर एक प्रदर्शनकारी डिटेन, पुलिस ने छोड़ा आंसू गैस का गोला 


शंभू बॉर्डर पर बढ़ते बवाल को रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का गोला छोड़ा गया. इसके बावजूद किसानों का जत्था दिल्ली में घुसने के लिए बॉर्डर पर ही बैठकर रणनीति बनाने में जुटे हैं. पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला के साथ ही दिल्ली से नजदीक शंभू बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड का एक लेयर हटाया तो पुलिस ने एक प्रदशर्नकारी को हिरासत में भी लिया. प्रदर्शन की ड्रोन से निगरानी और वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है. वहीं, जरूरत होने पर इस्तेमाल के लिए पुलिस ने वाटर कैनन भी तैयार रखा है.


तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!