Explainer: ‘एक देश, एक चुनाव’ क्या है? कब और कैसे लागू होगा? फायदे और नुकसान... 10 बड़ी बातें
One Nation One Election: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक हाई लेवल कमेटी ने `एक देश, एक चुनाव` पर सिफारिशें सौंपी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधि आयोग 2029 से सरकार के सभी तीन स्तरों- लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश कर सकता है.
One Nation One Election in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार मौजूदा कार्यकाल में ही 'एक देश, एक चुनाव' को लागू करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, विधि आयोग की ओर से जल्द ही इस बारे में सिफारिश की जाएगी. 'एक देश, एक चुनाव' पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी एक कमेटी पहले ही अपनी सिफारिशें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप चुकी है. पिछले महीने, लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने भी 'एक देश, एक चुनाव' की वकालत की थी. सूत्रों के अनुसार, विधि आयोग सरकार के सभी तीन स्तरों लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों जैसे नगर पालिकाओं और पंचायतों के लिए एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश कर सकता है. 'एक देश, एक चुनाव' क्या है? इसे कब से लागू करने की तैयारी है? बदली हुई व्यवस्था कैसी होगी? आइए, 10 प्वाइंट्स में सब समझते हैं.