Elon musk government shutdown: अमेरिका में व्यय विधेयक पर दोनों दलों के बीच सहमति न बन पाने से अमेरिकी सरकार शटडाउन (बंद होने) की तरफ बढ़ रही है. आलम यह है कि यदि शुक्रवार तक यह मसला नहीं सुलझा तो अमेरिका में शटडाउन हो जाएगा. अमेरिकी संसद में ट्रंप समर्थित इस बिल के पास ना होने से यह स्थिति बनी है. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की फेडरल ऑपरेशन को फंड देने और गवर्नमेंट शटडाउन से एक दिन पहले कर्ज सीमा को बढ़ाने या सस्पेंड करने के प्लान को खारिज कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: वो राजा जिसके पास दुनिया का सबसे बड़ा कार कलेक्‍शन, प्राइवेट जेट पर सोने की परत तो महल की दीवारों पर जड़े हैं हीरे


खिलाफ में हुई वोटिंग


करीब 3 दर्जन रिपब्लिकन ने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर ट्रंप समर्थित इस बिल के खिलाफ वोटिंग की. संसद में इस बिल के पक्ष में 174 और विरोध में 235 वोट पड़े.  


यह भी पढ़ें: US के लिए खतरा; अमेरिका ने भांप ली पाकिस्‍तान की नापाक मंशा, कहा-कायदे में रहो, वरना....


ट्रंप की पार्टी हमेशा सरकारी शटडाउन को रोकने के लिए देश की कर्ज सीमा को बढ़ाने या निलंबित करने का प्रावधान को कानून में शामिल किए जाने का विरोध करती रही है और अब वह उसी को लागू करने की मांग कर रही थी. ऐसे में बिल के विरोध में उनकी पार्टी के नेताओं ने भी वोट किया.


यह भी पढ़ें: बेहद मॉर्डन हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता


क्या होता है सरकार का शटडाउन?


अमेरिकी सरकार में शटडाउन तब होता है, जब सरकार के खर्च संबंधी विधेयक अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले लागू नहीं हो पाते हैं. शटडाउन के चलते संघीय सरकार को अपने खर्चों में कटौती करनी पड़ती है और गैर जरूरी सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजना पड़ता है.


इस दौरान सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली जरूरी एजेंसियों के कर्मचारी ही काम करते हैं. शटडाउन के चलते संघीय और राज्य सरकारों के बीच का समन्वय भी बाधित होता है. फंडिंग में अंतराल के चलते साल 1980 में अमेरिका में शटडाउन को लेकर पहली बार कानूनी राय दी गई थी. साल 1990 से शटडाउन लागू होने लगे और फरवरी 2024 तक अमेरिका में 10 फंडिंग शटडाउन हो चुके हैं.  


कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन, आम लोगों के नहीं होंगे काम


शटडाउन का काफी असर सरकारी कर्मचारियों से लेकर जनता तक पर होता है. इस दौरान सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा और शटडाउन खत्‍म होने के बाद ही पूरा वेतन मिलेगा. जिन विभागों के कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा जाएगा, उन विभागों से जुड़े आम लोगों के काम समय पर नहीं हो सकेंगे. साथ ही इन कर्मचारियों के छुट्टी पर जाने से एयरपोर्ट्स पर भीड़ बढ़ेगी. शटडाउन के दौरान देश के सभी राष्ट्रीय स्मारक और पार्क भी बंद रहेंगे.


2 हफ्ते तक रह सकता है शटडाउन  


कहा जा रहा है कि अमेरिकी सरकार का शटडाउन 2 हफ्ते तक रह सकता है. वहीं अमेरिका के अगले उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने डेमोक्रेट्स पर आरोप लगाया है कि वे राष्ट्रपति को उनके नए कार्यकाल के पहले साल के दौरान बातचीत का फायदा नहीं देना चाहते थे.