Uddhav Thackeray Delhi Visit: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर जाकर उनके माता-पिता और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत भी थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संसद सत्र के दौरान तीन दिनों के लिए दिल्ली में उद्धव ठाकरे


उद्धव ठाकरे की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद थे. संसद के मानसून सत्र के दौरान तीन दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दौरे पर पहुंचे उद्धव ठाकरे ने इसके पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के कई नेताओं से भी मुलाकात और विभिन्न राजनीतिक समीकरणों पर बातचीत की.



राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मिले उद्धव ठाकरे


उद्धव ठाकरे इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मिले. वह सोनिया गांधी से भी मिल सकते हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे की दिल्ली यात्रा को लेकर महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनान से पहले ही राजनीति गरमा गई है. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे से महाराष्ट्र में जोश में आए महाविकास आघाड़ी के नेताओं के बीच यह सवाल भी उठा है कि आगामी चुनाव से पहले शिवसेना यूबीटी सियासी माहौल को कितना बदल पाएगी?


उद्धव और सुनीता के बीच मौजूदा हालात और तानाशाही पर चर्चा


इस बीच, उद्धव ठाकरे और सुनीता केजरीवाल मुलाकात के बाद संजय सिंह ने कहा, ‘‘वे यहां केजरीवाल की पत्नी, उनके माता-पिता और बेटी से मिलने आए थे. मौजूदा हालात और तानाशाही के मुद्दे पर चर्चाएं हुईं. केजरीवाल के मामले में कानून व्यवस्था के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि निचली अदालत का ऑर्डर अपलोड होने से पहले उनकी जमानत पर रोक लगा दी गयी और फिर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.’’


हर कोई इस मुश्किल वक्त में केजरीवाल परिवार के साथ- संजय सिंह


संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सरकारी हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हम तानाशाही के खिलाफ हम एक साथ मिलकर लड़ेंगे. उद्धव ठाकरे ने सुनीता भाभी और उनके परिवार को आश्वस्त किया कि हर कोई इस मुश्किल वक्त में उनके साथ है.’’


संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमारी लड़ाई जारी- आदित्य ठाकरे


बाद में, आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘...उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. हम उन ताकतों के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं जो भारत के ताने-बाने को नष्ट करना चाहती हैं. केंद्रीय एजेंसियां अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रही हैं क्योंकि भाजपा को उनसे डर है. संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमारी लड़ाई जारी है.’’



महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा 


अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) की घटक हैं. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे विपक्षी गठबंधन के नेताओं से मिलने और महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं.


क्या महाविकास आघाडी का सीएम फेस बनना चाह रहे हैं उद्धव ठाकरे?


महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे को राजनीतिक सरेंडर यात्रा करार दिया है. वहीं मुंबई भाजपा अध्यक्ष अशीष शेलार ने सवाल उठाया है कि उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे से महाराष्ट्र का क्या फायदा है? उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उप मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में भी दिल्ली जाते हैं तो शिवसेना यूबीटी आरोप लगाती है कि वे केंद्र के सामने झुक रहे हैं. अब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी (MVA) की तरफ से मुख्यमंत्री का फेस बनने के लिए कांग्रेस के आगे झुक रहे हैं.


ये भी पढ़ें - 'उद्धव हिंदुत्व के खिलाफ काम कर रहे, वो जहां भी होंगे सोचते होंगे...' कैलाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल


महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव, उद्धव टटोल रहे साथियों का मन 


महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले उद्धव ठाकरे महाविकास अघाड़ी में शामिल सियासी दलों का मन टटोल रहे हैं. आघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी-एसपी शामिल है. रिपोर्ट से मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने महाविकास आघाडी का सीएम फेस बनने के सवाल पर साफ कहा, ''अगर मेरे सहयोगी को लगता है कि मैंने अच्छा काम किया है, तो उनसे पूछिए कि क्या वे मुझे सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. जनता निर्णय लेगी. मैं जिम्मेदारी लेता हूं और अपनी क्षमता के अनुसार उसे पूरा करने की कोशिश करता हूं.''


ये भी पढ़ें - Buddhadeb Bhattacharjee: आखिरी भद्रलोक, बंगाली गोर्बाचोव या लेफ्ट लिबरल? नहीं रहे पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य