Gold ETF: अगर आप भी गोल्‍ड में न‍िवेश करते हैं तो इस खबर से आपका अपडेट रहना जरूरी है. इस बार अक्‍टूबर के महीने में गोल्‍ड ईटीएफ (Gold ETF) में 1961 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश हुआ है. यह मंथली बेस पर 59 प्रतिशत का इजाफा है. त्योहारों और शादियों के मद्देनजर सोने की कीमत में तेजी आने के चलते इसमें बढ़ोतरी देखी गई. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. यह अक्टूबर 2023 में देखे गए 841 करोड़ रुपये के न‍िवेश से दोगुने से भी ज्‍यादा है. इस निवेश से अक्टूबर के अंत तक गोल्‍ड कोषों की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (AUM) 12 प्रतिशत बढ़कर 44,545 करोड़ रुपये हो गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेड रिजर्व ने ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत कटौती की


मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्‍टर प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस साल ब्याज दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती और डॉलर का मजबूत रुख...ग्‍लोबल लेवल पर गोल्‍ड की कीमत और उसमें निवेश पर क्या असर डालेगा इसपर नजर रखने की जरूरत है.’ आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड ईटीएफ सेग्‍मेंट में अक्टूबर में 1,961 करोड़ का निवेश हुआ, जो स‍ितंबर के 1233 करोड़ रुपये के निवेश से काफी ज्‍यादा है.


क‍िस तरह बढ़ा न‍िवेश का ग्राफ
गोल्‍ड ईटीएफ में लगातार न‍िवेश बढ़ रहा है. इसी साल अगस्त के महीने में 1,611 करोड़ रुपये, जुलाई में 1,337 करोड़ रुपये, जून में 726 करोड़ रुपये और मई में 827 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. इससे पहले अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ सेग्‍मेंट में 396 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी. गोल्ड ईटीएफ सेग्‍मेंट का मकसद घरेलू भौतिक सोने की कीमत पर नजर रखना है.


गोल्ड ईटीएफ क्या है?
गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) को गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड कहा जाता है. यह गोल्‍ड में इनवेस्‍टमेंट करने के लिए कमोडिटी बेस्‍ड फंड है. दूसरे शब्दों में आप यह भी कह सकते हैं क‍ि गोल्ड ईटीएफ इलेक्ट्रिक माध्यम से सोना खरीदने की तरह है. इसके न‍िवेश की खास बात यह है क‍ि आप इसमें कम से कम पैसों में भी इनवेस्‍टमेंट कर सकते हैं. वहीं आपको सोना खरीदने के लि‍ए हजारों रुपये की जरूरत होती है.


गोल्ड ईटीएफ में निवेश के फायदे
गोल्ड ईटीएफ को आप शेयर की तरह स्टॉक एक्सचेंज पर खरीद और बेच सकते हैं. इसमें न‍िवेश का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें फिजिकल गोल्ड खरीदने की जरूरत नहीं होती है, इसल‍िए चोरी या खोने का डर नहीं होता. गोल्ड ईटीएफ में इनवेस्‍टमेंट गोल्‍ड ज्‍वैलरी या स‍िक्‍के रखने से ज्यादा अच्छा है क्‍योंक‍ि इसमें लॉकर आद‍ि का खर्च बच जाता है. गोल्ड ETF खरीदने पर 1% और इससे भी कम ब्रोकरेज चार्ज लगता है. लेकिन गोल्‍ड ज्‍वैलरी का मेक‍िंग चार्ज ज्‍यादा होता है. गोल्ड ETF के न‍िवेश पर आप लोन भी ले सकते हैं.


क्‍यों बढ़ रहा न‍िवेश?
महंगाई बढ़ने पर सोने की कीमत आमतौर पर बढ़ती है. इसलिए लोग पैसे को महंगाई के असर से बचाने के लिए सोने में निवेश करते हैं. दूसरी यह क‍ि जब इकोनॉमी में अस्थिरता होती है तो लोग सुरक्षित निवेश व‍िकल्‍प के तौर पर गोल्‍ड को सुरक्षित निवेश मानते हैं. इसलिए लोग ऐसे समय में गोल्ड ईटीएफ में निवेश करते हैं. इसके अलावा गोल्ड ईटीएफ को अन्य निवेश जैसे शेयर और बॉन्ड के साथ मिलाकर पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए प्रयोग क‍िया जाता है. इससे र‍िस्‍क कम होता है.