India`s Hottest Vegetarian 2018 : अनुष्का शर्मा और कार्तिक आर्यन ने जीता खिताब
अनुष्का शर्मा और अभिनेता कार्तिक आर्यन भारत के हॉटेस्ट वेजिटेरियन (शाकाहारी) बन गए हैं.
नई दिल्ली : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और अभिनेता कार्तिक आर्यन भारत के हॉटेस्ट वेजिटेरियन (शाकाहारी) बन गए हैं. 'पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (पेटा) इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर हुई वोटिंग में यह बात सामने आई है. अभिनेत्री 2017 में पेटा इंडिया की 'पर्सन ऑफ द ईयर' भी बन चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में पेटा इंडिया के लिए विज्ञापन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं अनुष्का शर्मा हूं और मैं शाकाहारी हूं.
अनुष्का ने एक बयान में कहा कि शाकाहरी बनने का निर्णय मेरे अबतक के लिए गए सबसे अच्छे फैसलों में से एक है. अब मैं ज्यादा ऊर्जावान, स्वस्थ महसूस करती हूं और मैं बेहद खुश हूं कि मेरे भोजन के लिए किसी पशु को कष्ट नहीं झेलना पड़ता है.
#FatToFit : सारा अली खान ने 4 महीने में घटाया 30 kg वजन, मां अमृता हो गई थीं हैरान
कार्तिक ने कहा कि मांस उद्योग में पशुओं के कष्ट सहने और मरने का एक वीडियो देखने के बाद उन्होंने शाकाहारी बनने का निर्णय लिया.
(इनपुट : IANS)