नई दिल्ली: अगर आप कोई नई डिश बनाना चाहते हैं तो दाल के पराठे एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं. त्योहार के सीजन में ये लंबे समय तक आपका पेट भी फुल रखेंगे. दाल के पराठे को आप नाश्ते में खा सकते हैं और चाहें तो टिफिन में पैक करके ऑफिस भी ले जा सकते हैं. ये पराठे सेहत के लिए भी अच्छे रहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दाल का पराठा रेसिपी
दाल का पराठा बनाने के लिए आपको अलग से कोई सामान खरीदने की जरूरत नहीं है. घर में मौजूद चीजों से ही आप दाल का स्वादिष्ट पराठा बना सकते हैं. आप अपने स्वाद के हिसाब से चीजें घटा-बढ़ा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- सुबह के नाश्ते में शामिल करें खान-पान की ये चीजें, दिनभर रहेंगे तरोताजा


सामग्री
1 कप गेहूं का आटा
2 टीस्पून तेल
1 टीस्पून नमक


यह भी पढ़ें- इस रेसिपी से सिर्फ 10 मिनट में बनाइए लाजवाब Paneer Halwa, स्वाद ऐसा कि कभी भूल नहीं पाएंगे आप


भरावन सामग्री
1/2 कप (एक घंटे के लिए पानी में भीगी हुई) धुली मूंग की दाल
1/2 टीस्पून जीरा
1/8 टीस्पून हल्दी पाउडर
एक चुटकी हींग
1/2 टीस्पून मिर्च पाउडर
2 टीस्पून तेल
स्वादानुसार नमक
घी


यह भी पढ़ें- घर में बनाइए बाजार जैसी कुरकुरी और मसालेदार खारी बूंदी, जानिए सबसे खास रेसिपी


बनाने की वि​धि
1. आटे को छान कर पानी से गूंथ लें और कुछ समय के लिए ढककर रख दें.
2. दाल का पानी निकाल कर उसे साफ पानी में पकाएं.
3. एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें जीरा और हींग डालें.
4. जब ये चटकने लगें तो दाल डालें. इसके बाद इसमें नमक, हल्दी पाउडर और मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
5. दाल को तब तक पकाएं, जब तक पानी पूरी तरह न सूख जाए और मिक्सचर गाढ़ा न हो जाए. फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें.
6. गुंथे हुए आटे की गोल लोई तैयार कर लें. फ्लैट करके बीच में दाल का मिश्रण रखें.
7. चारों ओर से इसे बंद कर पराठा बेल लें. फिर तवा गर्म करें.
8. उस पर बेला हुआ पराठा डालें. घी लगाकर सेंकें.
जब पराठा दोनों तरफ से भूरा हो जाए तो उतार कर सर्व करें. साथ में चाय, दही, अचार आदि रख सकते हैं.


नाश्ते की अन्य रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें