Feature Phone in India: अगर आपके बच्चे छोटे हैं और स्कूल जाते हैं तो आपको उनकी सुरक्षा की फिक्र कई बार सताने लगती होगी. यहां तक की बच्चे कई बार जब खेलने जाते हैं उसे दौरान भी आपको उनकी फिक्र रहती है लेकिन अगर उनके पास एक फोन मौजूद हो तो इस फिक्र को काफी हद तक काम किया जा सकता है और बच्चों को सुरक्षित रखा जा सकता है. अगर आपका बच्चा भी छोटा है और आप उसकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उसे एक फीचर फोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बेहद ही के फायदे और दमदार ऑप्शंस लेकर आए हैं जो आपके बच्चे के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Lava Hero 600i (कीमत 898 रुपये)  


ये एक दमदार और किफायती फीचर फोन है, इसमें ग्राहकों को एक लाइट वेट वाला डिजाइन तो मिलता ही है, साथ ही साथ फोन में ग्राहकों को 10 रीजनल भाषाओं का सपोर्ट, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, वायरलेस FM (रिकॉर्डिंग फीचर के साथ) और 32 GB की एक्सपेंडेबल मेमोरी भी मिल जाती है. ये एक मजबूत डिजाइन वाला फोन है. 


IKALL K52  (कीमत 839 रुपये) 


IKALL K52 फोन में ग्राहकों को एक स्टाइलिश और मजबूत डिजाइन तो मिल ही जाता है, साथ ही साथ इस फोन में ग्राहकों को कॉल रिकॉर्डिंग और किंग वॉयस का भी फीचर देखने को मिल जाता है, ये फोन लाइट वेट है और इसे कैरी करना बेहद ही आसान है. 


K3310 (कीमत 744 रुपये)  


ये फोन डुअल सिम सपोर्ट कर सकता है, ऐसे में आपको एक एक्स्ट्रा सिम कार्ड होने पर किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी और आप इसी में दूसरा भी सिम कार्ड भी लगा सकते हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फोन में 1000mAH की बैटरी तो मिलती ही है, साथ ही साथ इसमें 1.8 इंच की डिस्प्ले भी मिल जाती है.