Earbuds Under 2000 Rs: अगर आपका बजट 2000 रुपये से कम है जिसमें आप लो लेटेंसी और क्रिस्टल क्लियर ऑडियो वाले ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अब मार्केट में तगड़े ऑप्शंस मौजूद हैं. दरअसल अब कंपनियां बजट सेगमेंट पर काफी फोकस कर रही हैं. ऐसे में हर यूजर की जरूरत का ध्यान रखते हुए अब किफायती ईयरबड्स मार्केट में आ चुके हैं जिनमें ये सारी खूबियां तो देखने को मिलती ही हैं, साथ ही साथ इनका डिजाइन भी दमदार रहता है और इनमें पावरफुल बैटरी भी मिल जाती है जिसकी बदौलत इन्हें कई दिनों तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Boult Audio Y1 


Boult के इन ईयरबड्स की कीमत सिर्फ 1,299 रुपये है. इन्हें फ्लिपकार्ट से आसानी से परचेज किया जा सकता है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 का इस्तेमाल किया गया है. बात करें इसकी रेंज की तो ये 10 m है. इसकी बैटरी 40 hrs की है ऐसे में इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इन ईयरबड्स में Type-C चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है. 10 मिनट चार्ज करके इसे 100 मिनट तक चलाया जा सकता है. 


boAt Airdopes 


इन ईयरबड्स की कीमत की बात की जाए तो ये 1,299 रुपये है. इन्हें अगर 10 मिनट चार्ज किया जाए तो ये 150 मिनट्स का प्ले टाइम ऑफर करते हैं. इन ईयरबड्स को एक साथ 2 डिवाइसेज से पेयर किया जा सकता है. ये सिंगल चार्ज में 50 घंटे का प्ले टाइम ऑफर करते हैं. ये इयरबड्स लो लेटेंसी ऑफर करते हैं जिससे गेमिंग का मजा दोगुना हो जाता है. इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5 का इस्तेमाल किया जाता है.