Fridge Cooling Settings: ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि आपके घर में जो फ्रिज इस्तेमाल होता है उसमें एक बार खाना रख देने के बाद वह कई हफ्तों तक खराब नहीं होगा. अगर आप भी अब तक ऐसा मानते आए हैं तो आप गलत है क्योंकि फ्रिज में खाना कितने लंबे समय तक फ्रेश बना रहेगा यह बात पूरी तरह से कुछ सेटिंग्स पर निर्भर करती हैं. अगर आपने अपने फ्रिज में इन सेटिंग्स को कर रखा है तब तो खाना हफ्तों तक फ्रेश बना रहेगा लेकिन अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो खाना कुछ ही दिनों में खराब हो जाएगा फिर चाहे आप कितनी भी अच्छी कंपनी का फ्रिज क्यों ना इस्तेमाल करते हो. अगर आप भी अपने खाने के आइटम्स को लंबे समय तक फ्रेश रखना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसा करने के लिए कुछ साधारण सी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कूलेंट का रखें विशेष ध्यान


अगर आपके घर में इस्तेमाल होने वाले रेफ्रिजरेटर में कूलेंट खत्म हो जाता है या इसकी मात्रा काफी कम बचाती है तो आपको ऐसी स्थिति आने से बचना चाहिए क्योंकि आप अगर ऐसा करते हैं तो यकीन मानिए रेफ्रिजरेटर में खाना बहुत ही तेजी के साथ खराब होने लगेगा क्योंकि फिर आपका रेफ्रिजरेटर ठंडा नहीं रह पाएगा और इसमें रखा हुआ खाना पूरी तरह से खराब होने लगेगा इसलिए हमेशा आपको कूलेंट का विशेष ध्यान रखना चाहिए 


डोर लॉक को जरूर करें चेक


जैसा कि आपने देखा होगा कि फ्रिज का डोर अपने आप ही लॉक हो जाता है और सील हो जाता है जिसकी वजह से इसमें मौजूद कूलिंग लंबे समय तक बनी रहती है लेकिन अगर यह ठीक तरह से लॉक नहीं होता है तो इसमें मौजूद कूलिंग बाहर निकलती रहेगी. आपको हमेशा इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो फ्रिज अपने आपको ठंडा नहीं रख पाएगा.


मौसम के हिसाब से एडजस्ट करें टेंप्रेचर


फ्रिज का टेंप्रेचर हमेशा मौसम के हिसाब से बदलना चाहिए क्योंकि जब बारिश का मौसम होता है उस दौरान फूड आइटम्स में जरूरत से ज्यादा नमी हो जाती है ऐसे में यह तेजी से खराब होने लगते हैं, ऐसे में आप आपको रेफ्रिजरेटर का टेंप्रेचर न्यूनतम रखना चाहिए वही अगर सर्दियों का मौसम चल रहा है तो आपको टेंप्रेचर थोड़ा बड़ा कर रखना चाहिए मौसम के हिसाब से अगर आप फ्रिज का टेंप्रेचर सेट करेंगे तो यकीन मानिए खाना हफ्तों तक नहीं खराब होगा.