Discount on iPhone 13: iPhone 13 की लॉन्चिंग के बाद से ही इसका क्रेज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, Apple के इस मॉडल से भी नई दो सीरीज iPhone 14 और iPhone 15, मार्केट में मौजूद हैं उसके बावजूद भी iPhone 13 को लोग हाथों-हाथ खरीद रहे हैं. अगर आपको भी ये मॉडल पसंद है और आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ग्राहक इसे अब तगड़े डिस्काउंट के सतह अपने घर ले जा सकते हैं. डिस्काउंट भी कोई छोटा-मोटा नहीं है. बल्कि इस डिस्काउंट में ग्राहक हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं. अगर आप भी इस मॉडल को खरीदने का मन बना चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस मॉडल पर कितना ऑफर है और किस कीमत पर ग्राहक इसे अपने घर ले जा सकते हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है डिस्काउंट 


डिस्काउंट की बात की जाए तो फ्लिपकार्ट पर APPLE iPhone 13 (Blue, 128 GB) की तो इसका लिस्टेड प्राइज 53,999 रुपये है जबकि इसकी असल कीमत तकरीबन 59,900 रुपये है. इस प्राइज पर 9 परसेंट के डिस्काउंट के बाद ये ऑफर मिल रहा है. हालांकि ये प्राइज भी आपको ज्यादा लग रहा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस मॉडल पर आपको भी ठीक-ठाक डील मिल रही है. 


एक्सचेंज ऑफर का मिल रहा है लाभ 


यकीन करने में थोड़ा मुश्किल है लें आईफोन 13 के इस वेरिएंट पर 52,799 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए 53,999 रुपये नहीं चुकाने पड़ेंगे. दरअसल एक्सचेंज ऑफर की रकम 53,999 रुपये से कम कर दी जाएगी जिसके बाद ग्राहकों को सिर्फ 12,200 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे जो कि एक जबरदस्त डील है और इस डील को ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं. ये डील बेहद ही दमदार है और जो भी ग्राहक इस डील को हासिल करना चाहते हैं वो फ्लिपकार्ट से इस मॉडल को परचेज कर सकते हैं और तकरीबन आधी कीमत में ही इस शानदार मॉडल को अपने घर ले जा सकते हैं.  


iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग से हुई है कीमत में कटौती 


Apple ने भारत में अपनी iPhone 15 सीरीज को उतार दिया है. अगर बात की जाए सबसे सस्ते मॉडल की तो iPhone 15 और iPhone 15 Plus को क्रमशः ₹79,900 और ₹89,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, इसकी तुलना में, iPhone 14 कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ₹69,900 की कीमत पर और iPhone 14 Plus ₹79,900 की कीमत पर उपलब्ध है.