Team India : विश्व विजेता टीम इंडिया पर बरसा अंधाधुंध पैसा... पहले ICC अब BCCI ने खोला खजाना, मिले अरबों रुपये
Advertisement
trendingNow12315265

Team India : विश्व विजेता टीम इंडिया पर बरसा अंधाधुंध पैसा... पहले ICC अब BCCI ने खोला खजाना, मिले अरबों रुपये

T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर जमकर पैसे बरस रहे हैं. बीती रात साउथ अफ्रीका को रौंदकर वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया को ICC की ओर से 2.45 मिलियन डॉलर (लगभग 20.42 करोड़ रुपये) प्राइज मनी मिली. अब BCCI ने बंपर प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है.

Team India : विश्व विजेता टीम इंडिया पर बरसा अंधाधुंध पैसा... पहले ICC अब BCCI ने खोला खजाना, मिले अरबों रुपये

BCCI Prize Money for Team India : T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर जमकर पैसे बरस रहे हैं. बीती रात साउथ अफ्रीका को रौंदकर वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया को ICC की ओर से 2.45 मिलियन डॉलर (लगभग 20.42 करोड़ रुपये) प्राइज मनी मिली. अब BCCI ने बंपर प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है. BCCI सचिव जय शाह ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड  कप जीतने वाली इस टीम के लिए 125 करोड़ रुपये प्राइज मनी का ऐलान किया है. ICC की प्राइज मनी से तुलना की जाए तो यह रकम 6 गुना से भी ज्यादा है.

वर्ल्ड चैंपियन मालामाल

टीम इंडिया ने 29 जून 2024 को इतिहास रचते हुए 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती. उसने साउथ अफ्रीका को सांसें थाम देने वाले बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में 7 रन से हराया. अब BCCI सचिव जय शाह ने इस टीम के लिए प्राइज मनी का ऐलान करते हुए लिखा, 'मुझे ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की प्राइज मनी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है. इस उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!'

टीम इंडिया ने जीता 5वां ICC खिताब

भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही 5वां ICC खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन ICC टूर्नामेंट्स जीते थे. वहीं, सबसे पहला ICC खिताब कपिल देव ने भारत को जिताया था, जब 1983 में उनकी अगुवाई में भारत ने वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद धोनी ने 2007 (T20) और 2011 (ODI) में वर्ल्ड कप जिताया. 2013 में धोनी की ही कप्तानी में भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की और अब रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जितायी है. रोहित भारत को ICC ट्रॉफी जिताने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं.

आखिरकार खत्म हुआ 17 साल का सूखा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी उठाने के साथ ही भारत का 17 साल से इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप न जीतने का सूखा खत्म हो गया. 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में ही भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके बाद से हर सीजन भारत को हारकर बाहर होना पड़ा. वहीं, 2013 के बाद से भारत कोई ICC ट्रॉफी भी नहीं जीत सका था, लेकिन अब यह सूखा भी रोहित शर्मा की टीम ने खत्म कर दिया. भारत का अगला टारगेट अब 2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी होगा.

Trending news