Best Selling Smartphone in Budget Range: अगर आप साल 2023 के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके लिए हम ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं. इनमें अच्छा कैमरा मिलता है साथ ही साथ इनके फीचर्स भी बेहद ही दमदार होते हैं. आज हम आपको इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर इनकी उन खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको भी अंदाजा नहीं होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vivo T2 Pro Specs


इसमें एक लंबा 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो शानदार इमेज और वीडियो प्रदान करता है. यह एक शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC द्वारा संचालित है जो आपको मल्टीटास्किंग और गेमिंग में सर्वोत्तम प्रदर्शन प्रदान करता है. वीवो टी2 प्रो 5G एक एंड्रॉइड 13 ओएस आधारित स्मार्टफोन है जिसमें फनटचओएस 13 कस्टम स्किन है। इसमें पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है. 64-मेगापिक्सल कैमरा एक सैमसंग GW3 सेंसर है जो OIS प्रदान करता है. इसकी कीमत 24,999 रुपये है. 


Moto G54 5G


Moto G54 5G एक 6.5-इंच IPS LCD पैनल के साथ आता है, जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. इसके पीछे की ओर, ग्लास जैसी फिनिश और एल्यूमिनियम कैमरा हाउसिंग है. Moto G54 5G में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके पीछे पैनल में OIS-समर्थ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होता है, जो किसी भी स्थिति में शानदार फोटो कैप्चर करने की क्षमता रखता है. इसके अलावा 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस है. इसके साथ ही, डिवाइस एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ भी आता है जो सुरक्षा को बढ़ावा देता है. Moto G54 5G में डाइमेंशन 7020 चिपसेट का उपयोग होता है. इसकी कीमत 15,999 रुपये है. 


Lava Agni 2 5G


Lava Agni 2 5G में ग्राहकों को कर्व्ड Amoled Display देखने को मिल जाती है, ये एमोलेड डिस्प्ले इतनी जोरदार है कि आपको इस पर 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट तो मिलता ही है, साथ ही साथ इस पर कलर पॉपअप इतना जोरदार है कि आप हैरान रह जाएंगे. ये एमोलेड डिस्प्ले 6.78 इंच का है और इसमें 2.3 mm के लोअर बेजल्स भी मिलते हैं. ये स्मार्टफोन काफी ब्राइट और बड़ा है जो एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस ऑफर करेगा. इसकी कीमत 19,999 रुपये है.  


Moto Edge 40 Neo price


मोटोरोला एज 40 नियो में एक 6.55 इंच का पोलेड डिस्प्ले है जो घुमावदार किनारों के साथ आता है. यह डिस्प्ले फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन और एक चिकनी 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करता है, यह 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और बेहतर दृश्यों के लिए HDR10+ का सपोर्ट है. फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर स्क्रीन में इंटिग्रेटेड है, जिससे इसे सुरक्षित और सुविधाजनक बना दिया गया है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7030 प्रोसेसर है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मिलकर काम करता है. यह 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है जो USB-C पोर्ट के माध्यम से 68W पर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर चलता है. इसकी कीमत 20,999 रुपये है.