Dual Kidney Transplant in AIIMS Delhi: राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में 51 साल की एक महिला में एक ही तरफ दो किडनी लगाकर उसका इलाज किया है. दरअसल ये फीमेल पेशेंट पिछले कई महीनो से एम्स में अपना इलाज कर रही थी,  इसकी दोनों किडनी बेकार हो चुकी थी और यह लगातार डायलिसिस पर चल रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


78 साल की महिला की किडनी लगाई


इस बीच एम्स ट्रॉमा सेंटर (AIIMS Trauma Centre) में एक बुजुर्ग महिला को एडमिट कराया गया जो सीढ़ियों से गिर गई थी लेकिन यह महिला बचाई नहीं जा सकी और इसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. मरहूम औरत के परिवार वालों ने ऑर्गन डोनेट का फैसला किया लेकिन महिला की उम्र 78 वर्ष थी. ये भारत में सबसे ज्यादा उम्र में अंगदान करने वाली दूसरी महिला बनी.



दिसंबर 2023 में हुआ अंगदान

महिला की उम्र बहुत ज्यादा होने की वजह से डॉक्टर का मानना था कि उनकी एक किडनी किसी को लगाने से फायदा नहीं होगा क्योंकि एक किडनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रही थी. इसलिए 78 वर्ष की बुजुर्ग महिला की दोनों किडनी निकाली गई 19 दिसंबर 2023 को अंगदान का यह अनोखा केस एम्स में हुआ.



दाहिनी तरफ दोनों किडनी


21 दिसंबर को एम्स के डॉक्टरों ने डायलिसिस पर चल रही 51 साल की महिला में दाहिनी तरफ एक साथ दोनों किडनी लगा दी. आमतौर पर अंग प्रत्यारोपण के लिए कई मरीज सालों साल वेटिंग लिस्ट में रहते हैं ऐसे में डॉक्टर किडनी बेकार नहीं करना चाहते थे. तो यह तरकीब आजमा कर देखी गई.



कैसी है महिला की तबीयत?


दिसंबर में हुए इस ऑपरेशन के बाद से महिला ठीक-ठाक है. अब उसके शरीर में दोनों किडनी दाहिनी तरफ लगी हुई है और सही तरीके से काम कर रही है. मरीज का ट्रांसप्लांट करने में एम्स की सर्जरी विभाग की डॉक्टर आसुरी कृष्ण और डॉक्टर सुशांत सोरेन ने इस अपनी तरह के अनोखे ऑपरेशन को अंजाम दिया.