बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: यूं तो बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का जन्म 1942 में हुआ था. लेकिन, 2 अगस्त 1982 को उनका दूसरा जन्म (पुनर्जन्म) माना जाता है, जब वह कोमा से बाहर आए थे. दरअसल, कुली फिल्म की शूटिंग करते हुए बिग बी को चोट लग गई थी, जिसके कारण वह कोमा में चले गए थे. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को चोट लगने के बाद क्या हुआ ये तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि उनकी चोट का नाम क्या था. कुली फिल्म के दौरान चोट लगने के कारण अमिताभ बच्चन को रप्चर्ड स्प्लीन की समस्या (Amitabh Bachchan suffered Ruptured Spleen) हो गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए जानते हैं कि रप्चर्ड स्प्लीन क्या है और यह क्यों इतनी खतरनाक होती है?


'बीमारी के मारे, ये सितारे' सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...


Amitabh Bachchan suffered Ruptured Spleen: रप्चर्ड स्प्लीन क्या है?
स्प्लीन को हिंदी में तिल्ली कहा जाता है, जो कि पेट के ऊपर बायीं तरफ स्थित होती है. यह शारीरिक अंग मुट्ठी बराबर होता है, जिसकी परत डैमेज हो जाने को रप्चर्ड स्प्लीन कहा जाता है यानी तिल्ली का क्षतिग्रस्त होना. अगर सही वक्त पर मरीज को इलाज ना मिल पाए, तो इसके कारण जान भी जा सकती है. क्योंकि यह स्प्लीन लिंफेटिक सिस्टम का हिस्सा होती है और इंफेक्शन से लड़ने और खून को साफ करने के लिए बहुत जरूरी है.


Ruptured Spleen Symptoms: रप्चर्ड स्प्लीन के लक्षण
Clevelandclinic के मुताबिक, स्प्लीन डैमेज हो जाने के कारण सबसे ज्यादा पेट के दायीं तरफ गंभीर दर्द होता रहता है. वहीं, रप्चर्ड स्प्लीन के कारण इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो जाती है. जिसके कारण निम्नलिखित लक्षण भी दिख सकते हैं. जैसे-


  • सिर घूमना

  • कंफ्यूजन

  • बेहोशी

  • बेचैनी

  • जी मिचलाना

  • नजर धुंधली होना, आदि


ये भी पढ़ें: इस बीमारी के कारण दुनिया छोड़ गई राजेश खन्ना की साली, हर फील्ड में हुई थी कामयाब


Ruptured Spleen Causes: स्प्लीन के डैमेज होने के कारण
हेल्थ वेबसाइट के मुताबिक, स्प्लीन के ऊपर मौजूद सुरक्षात्मक परत को कैप्सूल कहा जाता है. जो कि गंभीर चोट के कारण डैमेज हो जाती है. हालांकि, यह समस्या स्प्लीन के असामान्य तरीके से बढ़ने के कारण भी हो सकती है. जानते हैं रप्चर्ड स्प्लीन के कारण


  • कार, बाइक या साइकिल से एक्सीडेंट

  • किसी चीज का जोर से लगना

  • लड़ाई-झगड़े के दौरान

  • मलेरिया जैसे इंफेक्शन के कारण

  • लिंफोमा कैंसर

  • मेटाबॉलिक डिसऑर्डर

  • लिवर रोग, आदि


रप्चर्ड स्प्लीन का इलाज उसकी गंभीरता पर निर्भर करता है. जिसके लिए बड़ी सर्जरी भी करनी पड़ती है. हालांकि, अमिताभ बच्चन को चोट (रप्चर्ड स्प्लीन) के कारण कई शारीरिक समस्याओं और जटिलताओं से आज भी गुजरना पड़ता है.


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.