सावधान! बारिश के मौसम में आ सकता है अस्थमा का अटैक, बरतें ये सावधानियां
मौसम बदलने के साथ ही अस्थमा के मरीजों की समस्या में इजाफा होने लगता है. विशेषतौर पर बारिश के मौसम में अस्थमा रोगियों को सांस की परेशानी होने लगती है. बरसात के सीजन में नमी होने और सूरज कम निकलने की वजह से धूप की कमी के कारण अस्थमा पेशेंट को परेशानी होती है.
Tips To Avoid Asthma Attack: मौसम बदलने के साथ ही अस्थमा के मरीजों की समस्या में इजाफा होने लगता है. विशेषतौर पर बारिश के मौसम में अस्थमा रोगियों को सांस की परेशानी होने लगती है. बरसात के सीजन में नमी होने और सूरज कम निकलने की वजह से धूप की कमी के कारण अस्थमा पेशेंट को परेशानी होती है. कई बार विटामिन डी की कमी होने के कारण दमा का अटैक भी आ सकता है.
बारिश का मौसम बढ़ाता है दमा रोगी की परेशानी
इस मौसम में दमा के रोगियों को सांस लेने में काफी दिक्कते आती हैं. ऐसे व्यक्तियों को श्वास नलियों में सूजन आ जाती है, जिससे सांस नली सिकुड़ने लगती हैं. दमा के रोगियों को बरसात के मौसम में कुछ विशेष सावधानी रखने की जरूरत होती है. कुछ बातों का ध्यान रखने से दमा रोगियों की परेशानी काफी हद तक कम हो सकती हैं. अस्थमा का कारण जीवनशैली, पर्यावरणीय कारकों और अनुवांशिक गड़बड़ी आदि हो सकते हैं.
Pumpkin Seeds benefits: कद्दू के बीजों से डायबिटीज होगी दूर, कई गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
ठंड ज्यादा होने के कारण सांस लेने में होती है परेशानी
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बारिश में अस्थमा की शिकायत बढ़ने के कई कारण हैं, जिसमें से प्रमुख कारण है बरसात में धूप कम निकलना. इस वजह से हमारे शरीर में विटामिन डी की कमी हो जाती है. ये वजह ऐसी हैं जो अस्थमा का दौरा पड़ने की वजह को ट्रिगर करते हैं.
वहीं, बरसात का ठंडा वातावरण ऐसे रोगियों के लिए और भी ज्यादा दिक्कत पैदा करता है. कई बार दमा का अटैक इतना खतरनाक होता है कि रोगी का दम उखड़ने लगता है।इस मौसम में गले में घरघराहट, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने लगती है.
कमरे में धूल के कण ज्यादा होने पर होगी परेशानी
घर की हवा साफ-सुथरी होनी चाहिए. खासतौर पर जिस कमरे में अस्थमा का मरीज सोता हो. कई बार कमरे की हवा भी अस्थमा अटैक की संभावनाओं को बढ़ा देती है. हर दूसरे दिन कमरे की डस्टिंग करें.
खुशखबरी! मुसीबत में पड़े इन Ration Card धारकों की दूर हुई परेशानी, इस तारीख से मिलेगा फ्री राशन
बारिश में अस्थमा अटैक से बचने के तरीके
1.दमा के रोगियों को बरसात में सीलन वाली जगहों पर नहीं रहना चाहिए.
2.अपने घर में रसोई और बाथरूम को हमेशा सूखा रखने की कोशिश करें.
3.अगर आपको डॉक्टर ने इनहेलर लेने की सलाह दी है, तो बारिश में इसका इस्तेमाल जरूर करें.
4.अपने घर के कार्पेट्स, तौलिया और बेडशीट्स साफ और सूखे रखें.
5.घर में पालतू जानवर हैं तो उनसे दूरी बनाकर रखें.
6.अगर घर में कहीं फंगस लगा है तो उसे तुरंत साफ कर दें.
7.अस्थमा के मरीजों के लिए सबसे जरूरी है कि उन्हें बैलेंस डाइट लेना चाहिए.
8. समय पर अपनी दवाओं का सेवन करें.
डिस्क्लेमरः इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV