Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट 2024-25 में कैंसर मरीजों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने घोषणा की है कि कैंसर के इलाज (cancer treatment) में इस्तेमाल होने वाली तीन और दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी. यह कदम कैंसर के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की बात है, क्योंकि इससे कैंसर की दवाओं (cancer medicine) की कीमतों में कमी आएगी. इससे देश के लाखों कैंसर मरीजों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इन तीन दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट देने से कैंसर के इलाज में आर्थिक बोझ कम होगा बता दें कि इससे पहले भी सरकार ने कैंसर की दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट दी थी. अब तीन और दवाओं को इस सूची में शामिल किया गया है.



वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि देश में दवाइयां सस्ती उपलब्ध हों और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कदम से कैंसर मरीजों को काफी राहत मिलेगी. इससे पहले के बजट में भी सरकार ने हेल्थ सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया था और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थीं. उम्मीद है कि इस बजट में किए गए कदम से देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में और सुधार आएगा.


यह भी पढ़ें: इंटर्नशिप करने के भी मिलेंगे पैसे, वर्किंग वुमन हॉस्टल और लोन का भी इंतजाम


एक्स-रे मशीनें भी होगी सस्ती
स्वास्थ्य मंत्री ने घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मेडिकल एक्स-रे मशीनों में इस्तेमाल होने वाले एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) में कटौती की घोषणा की है. यह कदम मशीनों की कीमतों को कम करने और रोगियों के लिए स्वास्थ्य सेवा को अधिक किफायती बनाने में मदद करेगा.


यह भी पढ़ें: Budget 2024: बजट में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा, डिटेल में जानें