ब्राजील की फेमस फिटनेस इन्फ्लुएंसर मिला डी जीसस का 35 वर्ष की आयु में अचानक निधन हो गया है, जिससे उनके फैंस और परिवार सदमे में हैं. उनकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिला डी जीसस सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वजन घटाने की सर्जरी के बाद प्रसिद्ध हुईं थीं. वह मूल रूप से ब्राजील की रहने वाली थीं, लेकिन पिछले कुछ समय से अमेरिका के बोस्टन शहर में रह रही थीं. उन्होंने चार महीने पहले ही अपने पति जॉर्ज कॉस्जिक से शादी की थी. उनके असामयिक निधन की पुष्टि उनके पति ने सोशल मीडिया पर की है.


मिला की बेटी अन्ना क्लारा ने भी अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा कि मैं (अन्ना क्लारा) यह शोक संदेश पोस्ट कर रही हूं. हमारी प्यारी मां के निधन की खबर सुनकर हम बेहद दुखी हैं. हम सभी प्रार्थनाओं और शोक के लिए आभारी हैं. कृपया हमारे लिए प्रार्थना करते रहें.


सोरायसिस से पीड़ित थी मिला
मिला डी जीसस ने बीते साल अक्टूबर में सोशल मीडिया पर बताया था कि वह पिछले तीन महीनों से सोरायसिस से पीड़ित हैं, जो उनके शरीर के 80% हिस्से को प्रभावित कर रहा है. उन्होंने अपने लगभग 60,000 फॉलोअर्स को एक पोस्ट में लिखा था, "इस स्थिति से निपटने को तीन महीने हो गए हैं, मेरे शरीर का 80% प्रभावित है. डॉक्टरों, दवाओं, मलहमों के बीच जूझ रही हूं और गहरी सांस लेने की कोशिश कर रही हूं."


मिला ने करवाई थी गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी 
उल्लेखनीय रूप से, 5 अक्टूबर 2017 को गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी करवाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बड़ी पहचान मिली थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पहले-बाद की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, "छह साल पहले मैंने एक ऐसा फैसला लिया जिसने मेरे जीवन के कई पहलुओं को बदल दिया. एक तरफ 22 साल की मिला और दूसरी तरफ 35 साल की मिला."


मिला डी जीसस अपने पीछे अपने पति जॉर्ज कॉस्जिक और पिछले शादी से चार बच्चों को छोड़कर गई हैं. उनके असामयिक निधन से इंटरनेट जगत शोक में डूबा हुआ है और फैंस उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.