Cantaloupe Benefits: इस ट्रिक से खरीदेंगे खरबूजा तो 100 % निकलेगा मीठा, गर्मियों में खाने से मिलेंगे कमाल के फायदे
Cantaloupe Benefits: आज हम आपको लिए खरबूज के फायदे लेकर आए हैं. इसके साथ ही बताएंगे कि खरबूज खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है.
Cantaloupe Benefits: आज हम आपके लिए खजबूजा के फायदे लेकर आए हैं. खरबूजा गर्मियों में मिलने वाला मौसमी फल है, इसमें भारी मात्रा में पानी के साथ विटामिन और मिनरल्स भी पाए जाते हैं. खरबूजा अनिद्रा, गूर्दे की पथरी और गठिया की समस्या के लिए एक रामबाण औषधि है. खरबूजा में पौष्टिक तत्वों के साथ-साथ पानी की अच्छी मात्रा पाई जाती है. जिससे शरीर को ठंडक मिलती है.
खरबूजा खाने के जबरदस्त फायदे- Amazing benefits of eating cantaloupe
अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो खरबूजा इसके लिए आदर्श जरिया हो सकता है.
खरबूजा शरीर में पानी की पूर्ति कर शरीर को गर्मी से राहत देकर उसे ठंडक और ताजगी प्रदान करता है.
खरबूजे में विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है जो कि शरीर की रोग-प्रति रोधक क्षमता को बढ़ाता है.
खरबूजे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कैंसर, दिल का दौरा व ह्रदय रोग जैसी घातक बीमारियों से निपटने का काम कर सकता है.
खरबूजे की मदद से आंखों की रोशनी को कम होने से बचाया जा सकता है. इसके साथ ही मोतियाबिंद की समस्या से भी बचाव करता है.
खरबूजे का सेवन करने से डायबिटीज में फायदा रहता है. यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है.
मीठे खरबूजे की पहचान कैसे करें?
समर सीजन में वैसे तो दर्जनों फल आते हैं, मगर सबसे ज्यादा रसीले फलों की बात की जाए तो तरबूज और खरबूज सभी को भाता है. लेकिन इन फलों को खरीदते वक्त यह बेहद जरूरी है कि आप इनका चुनाव सही तरीके से करें, क्योंकि जरा सी चूक होने पर यह अंदर से फीके और बेस्वाद निकल सकते हैं. नीचे जानिए मीठा खरबूजा खरीदने के लिए किन बातों का रखें ख्याल...
खरबूजा लेते वक्त सबसे पहले उसके उपरी भाग को देखें, जिसे स्टेम कहा जाता है. इसे दबा कर देखें. अगर यह आसानी से दब रहा है, तो समझ जाएं कि खरबूजा पका हुआ भी है और अंदर से मीठा भी होगा.
अगर खरबूजा की स्किन पीले रंग की है तो खरबूजा पका हुआ और मीठा होगा.
अगर आपको खरबूजे को सूंघने पर तेज खुशबू आए तो आपको उसे तुरंत ही खरीद लेना चाहिए.
मीठा और पका हुआ होने के साथ ही खरबूजे को कम वजनदार होना चाहिए.
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV