नई दिल्ली: देश में कोरोना (corona) संक्रमितों की कुल संख्या 71 लाख 75 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. इनमें से 1.09 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 62 लाख से ज्यादा है और एक्टिव केस (corona active case) की संख्या घटकर 8,38,729 पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 55 हजार 342 नए केस सामने आए हैं जबकि 706 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है. वहीं 77760 मरीज ठीक हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.53% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 12% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 86.78% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.


ICMR के मुताबिक, 12 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 8,89,45,107 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,73,014 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.


दिल्ली में भी कोरोना मामलों में सुधार दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1849 मामले सामने आए जबकि 40 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में अब तक 3 लाख 11 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज हो चुके हैं जबकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5800 से ज्यादा है. राजधानी में कोरोना रिकवरी रेट 91 फीसदी से ज्यादा है.


सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें