मौसम में बदलाव आना शुरू हो चुका है. सुबह और रात में मौसम ठंडा होने लगा है. ऐसे में कई सारे लोग बीमारी पड़ जाते हैं, लेकिन अगर आपको या आपके बच्चे को बार-बार सर्दी-खांसी हो रहा है तो सतर्क हो जाएं. बार-बार सर्दी और खांसी की समस्या कमजोर इम्यूनिटी के कारण होती है. अगर आपकी इम्युनिटी कमजोर है तो इसे हल्के में बिलकुल भी ना लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट के अनुसार, अगर आपके एक महीने में दो से अधिक बार जुकाम हो रहा है तो आप सतर्क हो जाए. क्योंकि ऐसा मौसम बदलने के कारण नहीं, बल्कि आपके अंदर पर रही कोई गंभीर बीमारी का कारण होता है. आइए जानते हैं कि बार-बार सर्दी और खांसी की समस्या किन बीमारियों के संकेत हो सकते हैं.


अस्थमा
अगर आपको अपनी सांस से आवाज आए और कफ की दिक्कत लगातार बनी रहे तो इसे नजरअंदार न करें. धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कारण भी अस्थमा हो सकता है.


एलर्जी
बार-बार जुकाम और नाक से पानी निकलना एलर्जी के संकेत हो सकते हैं. ऐसा धूल, पॉल्यूशन या किसी खास कपड़े के कारण भी हो सकता है. अगर बार-बार आपको ऐसा हो रहा है तो तुरंत एलर्जी टेस्ट करवाएं, वरना ये एलर्जी अस्थमा और ब्रोंकाइटिस में बदल जाता है.


साइनोसाइटिस
साइनोसाइटिस के कारण भी आपको बार-बार जुकाम हो सकता है. इस बीमारी में नाक की परत की सूजन आ जाती है. यह बहुत आम समस्या है, लेकिन इसके गंभीर संक्रमण होता है क्योंकि इससे कान बहना, पकना, बहरापन या सिर में लगातार दर्द बने रह सकता है.


निमोनिया
निमोनिया एक आम बीमारी है, लेकिन कुछ मामलों में मरीजों की मौत भी हो जाती है. इसमें सर्दी-जुकाम, गले में संक्रमण आदि जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं. निमोनिया में लंग्स में इन्फेक्शन होने का खतरा होता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत आ सकती है.


Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.