आयुर्वेद में ऐसे कई फूड के बारे में चेताया गया है, जिन्हें एक साथ नहीं खाना चाहिए. इसी तरह दूध के साथ भी कुछ खास चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, वरना आपको पछताना पड़ सकता है. दूध में प्रचुर मात्रा में विटामिन डी और कैल्शियम पाया जाता है, जो शरीर और हड्डियों के लिए काफी जरूरी है. लेकिन यहां बताई जा रही 4 चीजों के साथ दूध का सेवन करने से आपको फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए इन गलत कॉम्बिनेशन के बारे में जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: गुड़ के इस्तेमाल से असली उम्र से छोटे दिखने लगेंगे आप, रिजल्ट हैरान कर देगा


दूध के साथ भूलकर भी ना खाएं ये चीजें
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक, दूध की तासीर ठंडी होती है. अगर आप इसके साथ उल्टी प्रकृति वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करेंगे, तो आपको पछताना पड़ सकता है.


दूध के साथ खट्टे फल
अगर आप दूध के साथ खट्टे फलों का सेवन करते हैं, तो आपको पेट की समस्या हो सकती है. क्योंकि, खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड मौजूद होता है, जो दूध के पाचन को बाधित कर सकता है.


दूध के साथ मछली का सेवन
अगर आप दूध के साथ या तुरंत बाद में मछली का सेवन करते हैं, तो इससे फूड प्वाइजिंग की समस्या हो सकती है. इसके अलावा यह स्किन एलर्जी का कारण भी बन सकता है.


ये भी पढ़ें: मोटापा और मधुमेह को जड़ से खत्म करता है चिरायता, बस इस तरीके से करें सेवन


दूध के साथ बेरीज का सेवन
स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी आदि को दूध के साथ नहीं खाना चाहिए. आयुर्वेद के मुताबिक इससे आपका पाचन खराब हो सकता है. अगर आप करना ही चाहते हैं, तो दूध के सेवन के करीब 1 घंटे बाद ही बेरीज खाएं.


दूध के साथ दही
दूध के साथ दही का सेवन करने से अपच की समस्या हो सकती है. जिसके कारण गैस, पेट दर्द व उल्टी की परेशानी हो सकती है. बेहतर यही होगा कि आप दूध के 1 घंटे बाद ही दही का सेवन करें.


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.