How To Remove Pimple: चेहरे पर लगाएं ये चीजें, रातों-रात गायब हो जाएंगे पिंपल, Face दिखने लगेगा खूबसूरत
How To Remove Pimple: कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, जिनकी मदद से आप चेहरे पर मौजूद पिंपल को हटा सकते हैं. जानिए कैसे....
How To Remove Pimple: अगर आप चेहरे पर मौजूद पिंपल की समस्या से निजात पाना चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम देखते हैं कि पिंपल ऐसी समस्या है, जिससे न सिर्फ स्किन बल्कि लुक भी बिगड़ जाता है. खासतौर से अगर किसी फंक्शन में जाना हो तब तो इसे छिपाने के लिए न जाने कितना सारा फाउंडेशन लगाना पड़ता है, इसके बाद भी समस्या का हल नहीं होता. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप रातभर में भी पिंपल की समस्या से निजात पा सकती हैं.
पिंपल्स होने के कारण
स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो कुछ दवाओं के असर से आपकी त्वचा पर मुहांसे हो सकते हैं.
इसके अलावा त्वचा को समय- समय पर साफ नहीं करने से भी पिंपल की समस्या होती है.
रात को सोने से पहले मेकअप नहीं हटाने पर भी पिंपल्स हो जाते हैं.
शरीर में पीरियड्स और प्रेगनेंसी के दौरान हार्मोनल बदलाव होने के कारण भी पिंपल होते हैं.
चेहरे से पिंपल हटाने के उपाय
1. टूथपेस्ट
सबसे पहले कॉटन स्वैब पर थोड़ा सा वाइट टूथपेस्ट लें.
अब इसे पिंपल (Pimple)पर लगाएं.
अप्लाई करते समय ज्यादा दबाव न डालें.
इसे रातभर पिंपल पर लगा छोड़ दें.
सुबह इसका असर साफ दिखाई देगा.
2. लहसुन
लहसुन की 3-4 कलियां लें और उन्हें पीस लें.
इसे पानी के साथ मिक्स कर पेस्ट बनाएं और पिंपल पर लगाएं.
करीब दस मिनट रखने के बाद फेस को धो लें.
यदि आपको इस पेस्ट के लगाने पर खुजली हो तो इसे तुरंत साफ कर लें.
3. ऐपल साइडर विनिगर
ऐपल साइडर विनिगर के साथ पानी को अनुपात में मिक्स करें.
कॉटन से इसे पिंपल प्रभावित एरिया पर लगाएं.
करीब दस मिनट बाद फेस को ठंडे पानी से धो लें.
3. बेकिंग सोडा
एक टीस्पून बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं.
इसे पिंपल पर लगाएं और करीब पांच मिनट बाद हल्के गर्म पानी से फेस धो लें.
इसके बाद फेस पर टोनर लगाएं.
अगर बेकिंग सोडा लगाने के बाद परेशानी महसूस होती है तो तुरंत चेहरा धोएं.
4. टी-ट्री ऑइल
टी ट्री ऑइल की कुछ बूंदों के साथ एक टी स्पून ऑलिव ऑइल और जोजोबा ऑइल मिक्स करें.
फेस अच्छे से धोने के बाद इसे लगाएं.
इससे पिंपल के साइज में कमी आने के साथ ही उसकी रेडनेस में भी कमी होगी.
ये भी पढ़ें: Foods for Brain Boosting: अपने बच्चों को जरूर खिलाएं ये चीजें, तेज दौड़ेगा दिमाग, याददाश्त भी होगी मजबूत
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.